प्रयागराज (ब्यूरो)। जार्जटाउन पुलिस एक युवती के भागने के प्रकरण की जांच कर रही थी। कॉल डिटेल निकाली गई तो कांटैक्स में नंबर झूंसी निवासी दयाशंकर मौर्य का रिफलेक्ट हुआ। पुलिस ने दयाशंकर को कॉल लगाया तो पता चला कि वह अलोपीबाग में नाश्ते की दुकान लगाता है। बुलाने पर वह जार्जटाउन थाने पहुंचा तो पुलिस ने युवती के बारे में पूछताछ शुरू कर दी। यह सुनते ही वह चौंक गया। पुलिस ने उसे बताया कि युवती से आपके नंबर पर बात हुई है। यह सुनने के बाद दयाशंकर को ध्यान आया कि दुकान पर एक ग्राहक ने अपना फोन डिस्चार्ज बताकर कॉल करने के लिए मोबाइल मांगा था। उसके मोबाइल में उस लड़की का नंबर सेव नहीं मिला। लिहाजा पुलिस ने बुलाने थाने पर आने की हिदायत देकर फिलहाल उसे छोड़ दिया है।

बैलेंस खत्म होने का बहाना
अनजान व्यक्ति की मदद करके यहां तैयारी करने करने आए जयदीप सिंह भी परेशानी मोल ले लिए। एसपी क्राइम से मदद की गुहार लगा रहे जयदीप ने बताया कि उसके पास प्रतापगढ़ की पट्टी थाने की पुलिस फोन करके किसी मो। आलम को बार-बार पूछ रही है। इस नाम के किसी व्यक्ति को वह जानता तक नहीं है। पट्टी पुलिस का कहना है कि आलम चोरी के मामले में वांछित है। पुलिस का कहना है कि मेरे मोबाइल उसके नंबर पर बात हुई है। जिस दिन की कॉल डिटेल पट्टी पुलिस बता रही उस दिन वह बस से प्रतापगढ़ रिश्तेदारी में गया था। पास की सीट पर बैठे एक व्यक्ति ने बैलेंस खत्म होने की बात कहकर एक कॉल करने की रिक्वेस्ट की तो उसने अपना मोबाइल उसे दे दिया था। कहना है कि उसकी मदद कराई जाय। आलम कौन और कहां का है। यह वह नहीं जानता। एसपी क्राइम ने भरोसा दिया कि वह उसकी मदद करेंगे।

पुलिस बोली, बुलाएं तो थाने आना
मऊआईमा एरिया के दोनइया निवासी राजा मिश्र भी ऐसी ही एक समस्या से परेशान हैं। अल्लापुर में हुई मारपीट व छिनैती के मामले में कुछ युवकों की तलाश में है। मामले में पुलिस को प्राप्त मारपीट करने वाले एक युवक के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल निकाली गई। जिसमें घटना के कुछ देर बाद राजा के मोबाइल से पुलिस को प्राप्त मारपीट करने वाले युवक के नंबर पर बात हुई थी। इंस्पेक्टर के फोन करने पर राजा फोन उठाया और बुलाने पर थाने आ गया। उस घटना व युवकों के बारे में पुलिस द्वारा पूछने पर उसके चेहरे की रंगत उड़ गई। बताया कि 17 मई को वाराणसी दर्शन के लिए गया था। बस में एक युवक बैलेंस खत्म होने की बात करके मोबाइल मांग कर बात किया था। उस डेट में वह वाराणसी में अपने मोबाइल से खीची गई दोस्तों संग अपनी फोटो भी दिखाया। इस पर पुलिस ने उसे भी छोड़ दिया है।

इंसानियत अच्छी बात पर लें सबक
पुलिस अफसरों का कहना है कि इंसानियत दिखाना अच्छी बात है। मगर अनजान व्यक्तियों के साथ सतर्क रहें
जिस व्यक्ति को आप नहीं जानते उसके कहने पर अपना मोबाइल बात करने के लिए न दें
अपने मोबाइल से बात कराने के लिए उसी व्यक्ति की रिक्वेस्ट स्वीकार करें जिससे आप परिचित हों
किसी अनजान व्यक्ति के मोबाइल से आप खुद भी अपने घर या दोस्तों व रिश्तेदारी में किसी नंबर पर बात न करें
क्या पता जिस शख्स का मोबाइल आप यूज कर रहे हैं वह किसी मामले में कहीं वांछित हो
मोबाइल एविडेंस के आधार पर आप बेगुनाह होते हुए भी जेल जा सकते हैं, या पूछताछ जैसी प्रक्रिया से गुजरना पड़ सकता है

किसी परेशान व्यक्ति की मदद करना अच्छी बात है। मगर मदद करने से पहले यह कंफर्म कर लें कि जिसकी आप मदद कर रहे हैं उसे अच्छी तरह जानते हैं। इस दौर में मोबाइल के जरिए तमाम तरह के साइबर व शातिर घटनाओं को अंजाम दे रहे। इसलिए आप न तो किसी अनजान के मोबाइल से अपनों से बातें करें और न ही किसी अपरिचित को अपना मोबाइल दें।
सतीशचंद्र, एसपी क्राइम