प्रयागराज (ब्‍यूरो)। कचहरी रोड स्थित बिशप जानसेन गल्र्स स्कूल एंड कालेज में बुधवार को दिन में 11:30 बजे अचानक तेज सायरन बजने लगता है। आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे लोग जहां-तहां रुक जाते हैं। कुछ लोग स्कूल के भीतर दाखिल होते हैं तो अग्निशमन व आपात सेवा केंद्र के वाहन खड़े रहते हैं। स्कूल के बच्चे, शिक्षक-शिक्षकाएं परिसर में मौजूद रहते हैं। हाइड्रोलिक मशीन के सहारे स्कूल की बहुमंजिला इमारत की छत से कुछ लोगों को बाहर निकलने की कोशिश होती नजर आती है। यह देखकर हर कोई घबरा जाता है। उनको लगता है कि विद्यालय में आग लग गई है। लेकिन पलभर में ही उनको बताया जाता है कि आग लगने की घटना नहीं हुई है, बल्कि जनपद स्तरीय अग्निसुरक्षा पर माक एक्सरसाइज के तहत यह सब हो रहा है, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

बच्चों को बताया कैसे करेंगे बचाव
इस माक एक्सरसाइज में अग्निशमन, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारी शामिल थे। बच्चों को आग से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। भूकंप के बारे में जानकारी देते हुए कहा गया कि जिस समय भूकंप आए, उस समय घबराने की जरूरत नहीं है। समय रहते सुरक्षित स्थान पर तेजी से निकलना चाहिए। अगर कोई अप्रिय घटना किसी के साथ हो जाए तो उसे बाहर निकालने के भी उपाय बताए गए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि इस माक एक्सरसाइज से सभी में जागरूकता आएगी और वह दूसरों को भी जागरूक करेंगे। इसी प्रकार टीबी सप्रू चिकित्सालय में भी माक एक्सरसाइज किया गया। इस दौरान सीएफओ डा। आरके पांडेय, अपर जिलाधिकारी जगदंबा ङ्क्षसह, टीबी सप्रू चिकित्सालय की अधीक्षिका डा। शारदा चौधरी, डा। अशोक कुमार, संजय बरनवाल, निखिल गंगवार, अनिल कुमार, प्रेम कुमार पासवान आदि रहे।