प्रयागराज ब्यूरो, आग बुझाने में दो जवान जख्मी हो गए। धुएं के गुबार में फंसे चार लोगों को जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। घटना सिविल लाइंस लोकसेवा आयोग के पास स्थित सत्यम अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर स्थित फ्लैट की है। सत्यम अपार्टमेंट के सेकंड फ्लोर पर पाल्सन जार्ज का फ्लैट एस-22 नंबर स्थित है। वह सतहरिया स्थित एक कोल्ड ड्रिंक कंपनी में काम करते हैं। उनकी पत्नी मिनी पाल्सन बेट फ्लैट में बेटे के साथ रहती हैं। यहां मिनी पाल्सन एक प्राइवेट हॉस्पिटल में बतौर नर्स तैनात हैं। बताते हैं कि दोपहर बाद करीब तीन बजे वह फ्लैट के छत पर थीं। बेटा कमरे के अंदर था। इस बीच बेडरूम में रखी उनकी फ्रिज स्विच बोर्ड के नीचे थी। स्विच बोर्ड में शार्टसर्किट हुआ और करंट फ्रिज तक जा पहुंचा। इससे फ्रिज का कम्प्रेशर ब्लास्ट कर गया। यह देखकर कमरे में रहा बालक भागकर मां को बचाने के लिए छत पर पहुंचा। वह नीचे आतीं इसके पहले धुआं पूरे कमरे में भरकर बाहर निकलने लगा। रूम में आग की लपटें बेड व बेडरूम में रखे सामान तक को भी आगोश में ले लीं। इस स्थिति को देखते हुए पूरे अपार्टमेंट के लोग दहशत में आ गए। धुएं का गुबार देख अपार्टमेंट व पड़ोस के कुछ लोग दौड़ पड़े। सभी किसी तरह आग बुझाने की कोशिश में लग गए। जानकारी हुई तो फायर ब्रिगेड के जवान मौके वाटर टैंकर के साथ मौके पर पहुंचे। बगैर देर किए जवान आग बुझाने में जुट गए। इस बीच धुएं के गुबार में फंसे चार लोगों को जवानों द्वारा सुरक्षित बाहर निकाला गया। करीब घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बेडरूम में लगी आग किचन तक जा पहुंची। शुक्र था कि गैस सिलेंडर तक आग नहीं पहुंच पाई थी। वर्ना बड़ा होना होना तय था। आग बुझाने में फायर ब्रिगेड के जवान इंद्रजीत यादव व रविभान उपाध्याय जख्मी हो गए।
दी गई थी नोटिस
सत्यम अपार्टमेंट में आग बुझाने का पुख्ता प्रबंध नहीं है। इसे लेकर जांच के बाद फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा अपार्टमेंट को नोटिस भी दी गई थी। इतना ही नहीं विभाग ने रिमाइंडर तक दिया। बावजूद इसके अपार्टमेंट में आग बुझाने को लेकर कोई इंतजाम नहीं है।
घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। फंसे हुए चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। छानबीन में आग लगने का कारण स्विच बोर्ड में हुए शार्टसर्किट से ऐसी में पहुंचे करंट की वजह से कम्प्रेशन का ब्लास्ट होना पाया पाया गया है।
- आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी