एसबीआई की राजापुर ब्रांच में लगी आग, सीढ़ी मुड़ने से तीन फायरमैन जख्मी
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की राजापुर शाखा में शनिवार शाम अचानक आग लग गई। आग बुझाने के दौरान एक्सटेंशन लैडर (सीढ़ी) मुड़ने के कारण उस पर चढ़े दो फायरमैन समेत तीन कर्मचारी जख्मी हो गए। पुलिस और अग्निशमन कर्मचारियों ने किसी तरह बैंक के ऊपर मंजिल पर मौजूद परिवार को दूसरे के मकान से बाहर निकलवाया, फिर किसी तरह आग पर काबू पाया। शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते बैंक में रखे फर्नीचर समेत लाखों रुपये का सामान जलने की बात कही गई है। संयोग अच्छा था कि आग की लपटें बैंक के चेस्ट तक नहीं पहुंची। इससे कैश तो बच गया लेकिन तमाम जरूरी कागजात जल गये। बैंक अधिकारी नुकसान का आकलन जुटाने में लगे हुए थे।
धुआं देखकर सहमी पब्लिक
राजापुर पुलिस चौकी के सामने रोहित केशरवानी का तीन मंजिला मकान है। ग्राउंड फ्लोर पर उनकी मिठाई की दुकान है। पहले व दूसरे मंजिल पर एसबीआइ की शाखा है। तीसरे मंजिल पर रोहित का परिवार रहता है। शनिवार शाम साढ़े चार बजे के करीब अचानक बैंक के भीतर से धुआं निकलता देख लोग परेशान हो गए। उन्होंने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। खबर पाते ही दो फायर टैंकर के साथ सीएफओ, फायरमैन और इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मौके पर पहुंच गए। बैंक बंद होने के कारण करीब 30 फीट ऊंचा एक्सटेंशन लैडर लगाया गया, ताकि ऊपर चढ़कर आग को बुझाया जा सके। जब होजरील लेकर फायर मैन धर्मेंद्र मिश्रा व शिवमूरत यादव लैडर पर चढ़कर ऊपर चढ़ने लगे तो वह मुड़ गया। इससे दोनों फायरमैन जमीन पर गिर पड़े और उनके कंधे, हाथ व शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने से जख्मी हो गए। लैडरमैन राजकुमार सिंह को मामूली चोट लग गई। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन और अग्निशमन कर्मी बुलाए गए, जिसके बाद राहत और बचाव कार्य शुरू हुआ। करीब डेढ़ घंटे की खिड़की तोड़ने व कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को बुझाया जा सका।
आसपास के खाली कराए मकान
बैंक में आग लगने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन र्किमयों ने पहले मकान के तीसरे मंजिल पर मौजूद रोहित के स्वजनों को पड़ोसी के छत के जरिए सुरक्षित बाहर निकलवाया।
इसके बाद आसपास के मकान भी पूरी तरह से खाली करवा लिए गए।
रोड के दोनों तरफ बैरीके¨डग लगाकर आवागमन रोक दिया गया।
आग की लपटें देख लोग बेहद परेशान हो गए लेकिन अग्निशमन विभाग की सक्रियता से मकान के ऊपरी मंजिल तक आग नहीं पहुंच सकी।
इलाज के बाद भेजा गया आवास
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान जख्मी हुए अग्निशमन र्किमयों को किसी तरह अस्पताल ले लाया गया और फिर उनका इलाज करवाकर आवास भेजा गया। इस घटना से कुछ कर्मचारी दहशत में आ गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने फ्रैक्चर न होने की बात कही तो राहत की सांस ली।
बैंक में शार्ट सर्किट से आग लगी थी, जिसे बुझा लिया गया है। लैडर से स्लिप कर दो फायरमैन नीचे गिर गए, जिन्हें चोटें आई हैं। आग से लाखों रुपये का सामान जला है, लेकिन लॉकर वगैरह सुरक्षित हैं।
आरके पांडेय, सीएफओ