प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार का दिन शहर के लोगों के लिए बेहतर कहा जाएगा। पिछले चौबीस घंटे में एक भी कोरोना पाजिटिव सामने नही आया है। इससे आम जनता के साथ स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। बता दें कि बुधवार को एक भी संक्रमित सामने नही आया और पांच मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी कर दिया गया।

लगातार मिल रहे नए मरीज
पिछले दो सप्ताह से लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं। मंगलवार को आधा दर्जन संक्रमित मिलने से हड़कंप मचा गया था। इसके बाद कुल सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर चौबीस हो गई थी। बढ़ते मरीजों को देखते हुए बुधवार को जांच की संख्या भी बढ़ा दी गई। कुल 735 मरीजों की जांच की गई जिसमें एक भी पाजिटिव सामने नही आया और पांच मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। यह सभी होम आइसोलेशन में रखे गए थे। डिस्ट्रिक्ट सर्विलांस अधिकारी डॉ एके तिवारी ने बताया कि दिन प्रतिदिन जांच की संख्या में वृद्धि हो रही है। मरीजों को चिंहित कर उन्हे आइसोलेट किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने के साथ पब्लिक प्लेस पर मास्क लगाकर ही मूव करने का आग्रह किया है।