प्रयागराज (ब्यूरो)।संगम नगरी के इतिहास के पन्नों पर एक और उपलब्धि रविवार को दर्ज हो गई। लोगों ने कंपनी बाग में पानी के पर्दे पर पहली बार टिकट लेकर लाइट एंड साउंड शो का मजा लिया। पहले दिन दर्शकों प्रयागराज जिले और अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क के इतिहास को शो के जरिए जानने का मौका मिला। पहली बार चले इस शो को देखकर दर्शकों ने खुद को आनंदित महसूस किया। अब यह शो रोजाना शाम सात बजे से शुरू होकर 45 मिनट तक चलेगा। खासियत यह है कि यह शो कपड़े से बने पर्दे की जगह पानी पर दिखाया जाएगा। जिस पर लाइट की चमक को पीछे से चलने वाली साउंड का पूरा सपोर्ट मिलेगा।

कई साल से चल रहा था काम
शहर के शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क यानी कंपनी बाग में लाइट एण्ड साउंड सिस्टम को डेवलप करने का काम कोरोना कॉल से शुरू हुआ था। लॉक डाउन लगने की वजह से काम थोड़ा बंद हो गया था। कोरोना की काली छाया हटते ही काम युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। इसे तैयार करने में करीब चार करोड़ रुपये की लागत बताई जा रही है। अब यह पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है। गेट नंबर एक से प्रवेश करते हुए ही ठीक सामने यह सिस्टल लगाया गया है। एक छोटे से टैंक में पानी भरा गया है। इसी पानी में हाई प्रेशर के वाटर फव्वारा लगाए गए हैं। पानी के इस फव्वारा को चलाने के लिए हाई पावर की मोटर और हाईटेक पाइप लगाए गए हैं। मोटर के चलते ही पानी का आकर्षक फव्वारा शुरू हो जाएगा। ठीक सामने एक चांद के आकार की पानी से दीवार यानी पर्दा बन जाएगा। इसी पर्दे पर मशीन के जरिए मूवी चलाई जाएगी। आप को ऐसी फीलिंग आएगी मानों किसी ओपन पिक्चर हॉल में बैठे हुए हैं। इसे संचालित करने के लिए बाकायदा टेक्निकल एक्सपर्ट भी रखे गए हैं। मशीन को संचालित करने के लिए बाकायदे एक्सपर्ट को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। जनवरी से लेकर अब तक लाइट एण्ड साउंड सिस्टम की टेस्टिंग चल रही थी। रविवार को इसे पब्लिक के लिए पूरी तरह से खोल दिया गया है। अब कोई भी टिकट लेकर पार्क में इसका आनन्द उठा सकता है।

तीस और पचास रुपये का है टिकट
लाइट एण्ड साउंड का आनन्द उठाने दिखाने के लिए लोगों से तीस और पचास रुपये का शुल्क वसूला जाएगा। तीस रुपये में आप पार्क के अंदर हरी घास पर बैठक कर इस लाइट एण्ड साउंड का आनन्द लेंगे। जबकि कि फीचर यानी सबसे पीछे बनाई स्टेडियम की तरह बनाई गई कुर्सी पर बैठकर नजारा देखने के लिए 50 रुपये का टिकट लेना होगा। इस फीचर चेयर के अतिरिक्त सौ चेयर और बाउंड्री के अंदर ग्राउंड में लगाई गई हैं। इस पर बैठक कर नजारा देखने के लिए तीस रुपये के टिकट लेना होगा। इसी तीस रुपये के टिकट से ग्राउंड पर भी बैठ सकेंगे।