शिकायत के बावजूद कार्रवाई न होने पर पीडि़त ने नॉक किया कोर्ट का दरवाजा

अधिवक्ता विकास ने कोर्ट में बताया कि याची अपने समर्थन में स्वेच्छा से साक्ष्य दे सकता है, पुलिस से विवेचना कराने की जरूरत नहीं है। इस पर स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट ने मामले को दर्ज करने का आदेश देते हुए गवाही के लिए एक फरवरी की तिथि मुकर्रर की।

PRAYAGRAJ: एक फरवरी को स्पेशल जज एससीएसटी कोर्ट में दरोगा सहित अन्य के खिलाफ गवाही होगी। यह डेट कार्ट द्वारा शनिवार को मुकर्रर की गई। विपक्षी में कैंट में तैनात दरोगा धीरेंद्र सिंह समेत दो अन्य विनय कुमार सिंह व दुर्गा देवी शामिल हैं।

कोर्ट ने मुकर्रर कर दिया है डेट

वकील विकास गुप्ता ने कोर्ट को बताया कि पीडि़त सीमा सुरक्षा बल में कमांडेंट पद से सेवानिवृत्त हैं। नसीपुर बख्तियारी में वह भूखंड खरीदा और निर्माण के लिए विपक्षी से एग्रीमेंट किया। पूरा पैसा लेने के बाद भी विपक्षी दो लाख रुपये की मांग किया और दारोगा की मिलीभगत से उसके विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा दिया। पीडि़त ने इसकी शिकायत इंस्पेक्टर कैंट और एसएसपी से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। तब उसने कोर्ट में अर्जी पेश की। अधिवक्ता विकास ने कोर्ट में बताया कि याची अपने समर्थन में स्वेच्छा से साक्ष्य दे सकता है, पुलिस से विवेचना कराने की जरूरत नहीं है। इस पर स्पेशल जज एससी एसटी कोर्ट ने मामले को दर्ज करने का आदेश देते हुए गवाही के लिए एक फरवरी की तिथि मुकर्रर की।