प्रयागराज (ब्यूरो)। महाकुंभ को लेकर शहर की तमाम सड़कें चौड़ी की जा रही हैं। यह सड़कें सिर्फ सिटी में ही नहीं इस बार तम्बुओं के शहर में भी चौड़ी होंगी। हर बार की तरह मेला क्षेत्र में सिर्फ टू या थ्री लेन की चकर्ड प्लेट वाली सड़कें नहीं होंगी। संभावित भीड़ को देखते हुए छह और आठ रो वाली चकर्ड प्लेट की सड़कें बनाई जाएंगी। ताकि श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में इन सड़कों पर चलने में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े। यह प्लान पीडब्लूडी सीडी-4 के इंजीनियर्स तैयार कर चुके हैं। जल्द ही इन सड़कों के निर्माण का कार्य पूरा किया जाएगा।
आसानी से चलेंगे श्रद्धालु
पिछले वर्षों से माघ मेला व 2019 के कुंभ में चार रो यानी लेन वाली सड़कें बनाई गई थीं। चकर्ड प्लेट यह सड़कें सकरी होने के कारण सड़कों पर कुंभ में भीड़ नजर आ रही थी। श्रद्धालुओं को रोड से उतर कर रेत पर भी चलना पड़ा था। मगर इस बार महाकुंभ में इस चकर्ड प्लेट की बनाई जाने वाली सड़क को लेकर खास प्लान तैयार किया गया है। लोक निर्माण विभाग सीडी-4 रेत पर बसाए जा रहे तम्बुओं के शहर में चकर्ड प्लेट की सड़कें बनाएगा। महाकुंभ में कुल 65 प्रमुख चकर्ड प्लेट के मार्ग बनाने का प्लान है। प्लान पर गौर किया जाय तो इन सड़कों में दो, चार रो यानी लेन वाली सड़कों मुख्य मार्गों से कनेक्ट होंगी। रेत पर बनाए जाने वाले प्रमुख मार्गों की चौड़ाई छह और आठ रो यानी लेन की होगी। सरल शब्दों में आप इसे सिक्स व एट्थ लेन की रोड कह सकते हैं। इतनी चौड़ी सड़क रेत पर बनाए जाने के बाद अफसरों का मानना है कि भीड़ बढऩे के बाद भी श्रद्धालुओं को चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में चकर्ड प्लेट की रोड बनाने का प्लान तैयार है। काम जल्द ही शुरू होगा। पांटून पुल निर्माण का काम चल रहा है। इस बार रेत पर चकर्ड प्लेट की प्रमुख सड़कें सिक्स और एट्थ रो यानी लेन की बनाई जाएंगी।
सुरेश सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी सीडी-4