प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के आनंदपुरम मोहल्ले में दस फीट के नाला से वहां रहने वाले दस हजार से भी अधिक लोग सहमे हुए हैं। किसी एक व्यक्ति की गलती का खामियाजा बारिश में जल भराव से पूरे मोहल्ले को भुगतना पड़ रहा है। सपा सरकार में नाला को दबाकर कॉलोनी बना दी गई है। इससे यह नाला अब काफी सकरा हो गया है। दस फीट का यह नाला आज करीब ढाई फीट ही बचा है। नाले के ऊपर अवैध तरीके से दीवार खड़ी कर दी गई है। इससे बारिश में नाला ओवर फ्लो करता है और गंदा पानी मोहल्ले में ही नहीं लोगों के घरों में भर जाता है। इस बात की शिकायत मंगलवार को मोहल्ले के दर्जनों लोगों ने नगर आयुक्त से की है।
दर्जनों मोहल्ले का निकलता है पानी
वार्ड नंबर 54 आनंदपुरम में दस हजार से भी अधिक लोग बसर करते हैं। नगर आयुक्त को बताया गया कि मोहल्ले से होकर एक नाला निकला है। यह नाला सरकारी अभिलेखों में दस फीट का है। मगर सपा सरकार में कॉलोनी बनाई गई कॉलोनी की दीवार नाले को दबाकर बना दी गई है। तमाम लोग अवैध रूप से भी नाले पर दीवार उठाकर कब्जा कर लिए हैं। ऐसी स्थिति में आज यह नाला करीब ढाई फीट ही बचा है। बताया गया कि इस नाला से होकर दर्जनों मोहल्ले का पानी यमुना में जाता है। नाला सकरा हो जाने के कारण बारिश में पानी इस नाले से नहीं निकल पाता। ऐसी स्थिति में नाले नाला ओवर फ्लो कर जाता है। जिससे गंदा पानी वार्ड 54 पूरे मोहल्ले में भर कर लोगों के घरों में घुस जाता है। घर में यह गंगा पानी घुस जाने से उठने वाली दुर्गंध लोगों का जीना दुश्वार कर देती है। मोहल्ले के अमन याद, प्रदीप सिंह, शत्रुघन केसरवानी, रेखा गुप्ता, मोहन लाल, श्रीकांत यादव, शिवशंकर, विकास सिंह, रवी कुमार, शुभम, राजीव सिंह, प्रशांत साहू, ममता, प्रियंका, प्रदीप कुमार बाजपेयी, आदि लोगों ने नाला पर किए गए कब्जे को हटवा कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की। नगर आयुक्त ने सम्बंधित विभाग के अफसरों को जांच के निर्देश दिए हैं।