प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अब तक दो चरणों में 15 और 20 फरवरी को प्रत्याशियों से चुनावी खर्च का ब्यौरा मागा गया है। इनमें से करछना से निर्दलीय अजीत कुमार, प्रतापपुर से शिवसेना के घनश्याम, जनाधार शक्तिपार्टी के विनोद कुमार, भारत वैभव पार्टी के सुजीत कुमार, निर्दलीय के रमेश चंद्र व हीरामणि, फूलपुर के निर्दलीय श्याम सुंदरपाल व भानु प्रताप और सोरांव के लोक समाज पार्टी के राकेश कुमार और एआईएमआईएम के सीताराम शामिल हैं। इनको नोटिस दे दी गई है और 48 घंटे के भीतर लेखा जोखा नही देने पर इनका वाहन पास निरस्त करा दिया जाएगा। इसके साथ जिन प्रत्याशियों ने अपने अपराधिक प्रोफाइल का ब्यौरा नही दिया है उनका वाहन पास भी निरस्त किए जाने का आदेश जारी कर दिया गया है।
दो और प्रेक्षक पहुंच रहे प्रयागराज
इस बीच चुनाव में प्रत्याशियों के लेखा जोखा पर विशेष नजर रखने के लिए दो नए विशेष व्यय प्रेक्षक प्रयागराज आ रहे हैं। इनमें से एक बीआर बालाकृष्णन और दूसरे बी मुरली कुमार हैं। जबकि तीन व्यय प्रेक्षक पहले से प्रयागराज में मौजूद हैं। प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च में बरती जाने वाली अनियमितता और शिकायतों की विशेष निगरानी इनका काम होगा।
72-72 नई टीमें हुई तैनात
मतदान का समय नजदीक आ रहा है, ऐसे में प्रत्याशियों द्वारा शराब और रुपए बांटने आदि की शिकायतें आने लगी हैं। इन पर विशेष निगरानी के लिए बुधवार को अलग से 72-72 टीमों को तैनात किया गया है। इनमें 72 एफएसटी और 72 एसएसटी हैं। एफएसटी फ्लाइंग स्क्वाड है और एसएसटी बैरियर पर मौजूद रहकर जांच करती है। बता दें कि बारह विधानसभाओं में पहले से 36-36 एफएसटी और एसएसटी लगाई गई थीं। चुनाव के ठीक पहले इनकी संख्या में बढ़ोतरी कर दी गई है।

बिना मिलान नही माना जाएगा करेक्ट
मुख्य कोषागार के अधिकारियों ने बताया कि प्रत्याशियों से फाइनल लेखा जोखा 25 फरवरी को लिया जाएगा।
बताया कि हमारी ओर से प्रत्येक प्रत्याशी का एक रजिस्टर तैयार किया जा रहा है।
उनकी गतिविधियों की आयोग की ओर से वीडियो रिकार्डिंग कराई जा रही है।
बाद में हमारी ओर से तैयार किए गए खर्च से उनके ब्यौरे का मिलान कराया जाएगा।
अगर प्रत्याशी क्लेम करता है तो उसे हमारे द्वारा मौजूद साक्ष्य दिखाए जाएंगे।

12 विधानसभाओं में 72-72 नई टीमें लगाई गई हैं। इनकी ट्रेनिंग बुधवार को जिला पंचायत में कराई गई है। वही दस प्रत्याशियों के वाहन पास निरस्त कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इनको मंगलवार को नोटिस दी गई थी। नए अन्य विशेष व्यय प्रेक्षक गुरुवार को आ रहे हैं।
विवेक सिंह मुख्य कोषागार अधिकारी प्रयागराज