प्रयागराज (ब्यूरो)। विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली जीत की खुशी में नेवादा चौराहे के पास भाजपा कार्यकर्ता शनिवार विजय जुलूस निकालकर जश्न मना रहे थे। आरोप है कि इस बीच विपक्षीगण रामआसरे यादव पुत्र संतराम, अमर सिंह यादव पुत्र संतलाल यादव, अरुण यादव पुत्र शिव बहादुर यादव, वीरेंद्र यादव, अमिथलेश यादव पुत्र पूर्णमाशी यादव व शंकर लाल यादव पुत्र संतोषी यादव, रूप चंद्र यादव सहित करीब 25 अज्ञात लोग निवासीगण नेवादा व आलोक यादव, अंकुर यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासीगण मुबारकपुर थाना बहरिया ने लाठी डंडे व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। आरोप है इस बीच चोट लगने से सतीश चौहान पुत्र बाबूराम के साथ जुलूस में शामिल अन्य लोगों को चोटें आईं। इलाज के दौरान सतीश चौहान की मौत हो गई। तहरीर में कहा गया है कि सभी आरोपितों कार्यकर्ताओं और समर्थकों को जान से मारने की धमकी भी दी है। गंभीर आरोप थाने के दरोगा संजय यादव पर भी लगाए गए हैं। कहा है कि हमें व साथी प्रवीण पाल को दरोगा संजय थाने ले गए और लॉकअप में बंद करके पिटाई किए। इस दौरान दरोगा पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने व गालियां देने का आरोप है। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा है कि दरोगा द्वारा यह काम विपक्षियों के दबाव में किया गया है। इसी तहरीर के आधार पर बहरिया थाने में आरोपित दरोगा समेत दस नामजद व दो दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखा गया।
पिता ने कहा हादसे में हुई बेटे की मौत
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के वरुणा मंडल अध्यक्ष द्वारा दी गई तहरीर में जिस सतीश चौहान की मौत विजय जुलूस पर हुए पथराव से आई चोट बताई गई है। उसी सतीश चौहान के पिता बाबूराम चौहान ने पुलिस को लिखित दिया है कि उसके बेटे की मौत हादसे में हुई है। मृतक सतीश के पिता ने कहा है कि शनिवार को वह बाइक से शाम चार बजे घर आ रहा था। बाइक का स्टैंड खुला था सामने आए डंपर को बचाने में स्टैंड रोड से टकराया और गिरकर वह हादसे का शिकार हो गया। अब सवाल यह उठता है कि उसे यह बात कैसे पता कि सतीश की मौत हादसे में हुई है। वह तो मौके पर था नहीं। किसने उसे बताया कि उसके बेटे की मौत हादसे में ही हुई है। खैर अब इन सारे सवालों का जवाब पुलिस की जांच के बाद ही सामने आएग। फिलहाल युवक के पिता द्वारा पुलिस को लिखकर दी गई हादसे की तहरीर को लेकर लोगों में तमाम तरह की चर्चाएं रविवार शाम तक होती रहीं।
पुलिस द्वारा सतीश की बॉडी का पोस्टमार्टम कराया गया। रिपोर्ट में मौत का कारण उसके सिर पर चोट लगना पाया गया है। उसके हाथ पर व दाहिने पैर की एड़ी में भी चोट की बात सामने आई है। आरोपित दरोगा को लाइन हाजिर कर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
अभिषेक अग्रवाल, एसपी गंगापार