सिटी के आठ चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग लगाकर नियम तोडऩे वालों के खिलाफ की कार्रवाई
भारी भरकम जुर्माना राशि सुनते ही माफी मांगते नजर आए बाइक व कार सवार
प्रयागराज (ब्यूरो)।
कैंपेन के अंतिम दिन शनिवार को सिटी के आठ चौराहों पर पुलिस ने चेकिंग लगाकर नियम तोडऩे वालों के खिलाफ कार्रवाई की। रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने का भारी भरकम जुर्माना राशि सुनते ही बाइक व कार सवार माफी मांगते नजर आए। पुलिस ने जागरूक करने के साथ ही वाहनों का चालान भी काटा। पुलिस के इस चेकिंग अभियान से वाहन चलाने वालों के बीच हड़कंप मचा रहा।
इधर-उधर गाड़ी मोड़कर भागते नजर आए लोग
दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के कैंपेन के साथ जुड़कर पुलिस ने सिटी के आठ चौराहों पर चेकिंग लगाई। पुलिस ने पहले धोबी घाट चौराहा के पास शॉर्ट कट मारकर सिंगल तोडऩे व रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने वाले दर्जने लोगों को पकड़ा। उनको रॉन्ग साइड पर वाहन चलाने का जुर्माना राशि बताया तो उनके होश उड़ गए। दोबारा पकड़े जाने पर लाइसेंस तक कैंसिल कर देना का नियम बताया। यह सुनते ही ज्यादातर लोग माफी मांगते नजर आए। कुछ लोग ऐसे भी मिले तो रॉन्ग साइड पर चलने के साथ तीन सवार तक बैठे हुये थे। उनके खिलाफ कार्रवाई भी की गई। वहीं ट्रैफिक पुलिस व स्थानीय पुलिस ने मेडिकल चौराहा, बालसन, हनुमान मंदिर, फायर बिग्रेड, स्टेशन साइड, पुराना नैनी ब्रिज और सुलेम सराय सलीम शेरवानी मोड के पास चेकिंग लगाकर कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने मोबाइल से ऑनलाइन डेढ दर्जन से अधिक वाहनों का चालान किया। वहीं सैंकड़ों वाहन चालकों को जागरूक करने का भी काम किया। इस कार्रवाई से बचने के लिए कुछ लोग इधर-उधर भागते नजर आए। कुछ लोगों को तो पुलिस के जवानों ने दौड़ा कर पकडऩे का प्रयास भी किया।
दवा लेने निकला था सर
लोक सेवा आयोग चौराहे से धोबी घाट की तरफ रॉन्ग साइड चला आ रहे एक बाइक सवार को पुलिस ने पकड़ा। पूछने पर उसने अपना नाम अंकित वर्मा बताया। उसके पास बाइक के पेपर व लाइसेंस दोनों चीज मौजूद था। वह हेलमेट भी लगा रखा था। लेकिन रॉन्ग साइड पर चला रहा था। उसने बताया कि वह जल्दीबाजी में है। एक मरीज के लिए इमरजेंसी दवा लेने जा रहा है। आगे से बिल्कुल घूमकर आना पड़ता। उसको पहले पुलिस ने भारी भरकम पांच हजार रुपये के जुर्माने के बारे में बताया। फिर जागरूक किया कि आपकी इस गलती के चलते खुद की जान तो जोखिम में डाल ही रहे हो। ऊपर से सही साइड से आ रहे दूसरे की जिदंगी को भी खतरे में डाल रहे हो। हर किसी के जुबान पर था, सर गलती हो गई।
चौराहों पर तैनात ट्रैफिक पुलिस के जवानों को ऑनलाइन करने के लिए एप दिया गया। उनको बताया भी गया कि अगर कोई नियम तोड़ता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।
संतोष कुमार, एसीपी ट्रैफिक