प्रयागराज (ब्यूरो)। बताते हैं कि बीते 23 मई को गांव का ही एक युवक किशोरी को जबरन अपने साथ मुबंई लेकर भाग गया था। चार दिन बाद वह वापस लौट आया था। किशोरी की मां ने इस मामले में 30 मई को गांव के ही चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था। बताते हैं, कि इस घटना के बाद आरोपियों से परेशान होकर शहर के एक मोहल्ले में अपनी मौसी के घर रहने लगी थी, जहां गुरुवार दोपहर उसकी मौत हो गई थी। परिजन वहां से उसकी बॉडी लेकर यहां आए थे। किसी ने पुलिस को फांसी पर लटकने से मौत की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तुरंत वापस लौट गई। आनन फानन में परिजनों ने बॉडी का अंतिम संस्कार कर दिया। इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार वर्मा की कहना है, कि जानकारी मिलने पर दरोगा को भेजा गया था। उन्होंने बताया, कि उसकी बीमारी से मौत हुई है।