मौत के मुंह से बाहर खींच लाए एसडीआरएफ व थाने के जवान
PRAYAGRAJ: उफनाई गंगा में सुसाइड के इरादे से एक किशोरी शुक्रवार दोपहर बाद छलांग लगा दी। बहाव इतना तेज था कि पानी में गिरते ही वह काफी दूर बह गई। शास्त्री ब्रिज से उसे कूदते हुए देख रहे लोग शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पहले से अलर्ट एसडीआरएफ व थाने के जवान एक्टिव हो गए। जवानों ने पकड़कर उसे खींच कर बोट में बैठा कर बाहर लाए।
बक्सीबांध ननिहाल में रहती है
हाथरस जिले के चंद्रवीर निषाद की बेटी पायल उर्फ अंकिता दारागंज बक्सीबांध स्थित ननिहाल में रहती है। पुलिस के मुताबिक वह किसी बात से नाराज होकर दोपहर बाद शास्त्री ब्रिज पर जा पहुंची। अचानक पुल से वह गंगा में छलांग लगा दी। लोगों की आवाज सुन बाढ़ को देखते हुए अलर्ट रहे एसडीआरएफ के जवान व थाने मोटर बोट लेकर उसकी तरफ दौड़ पड़े। तब तक थाने की पुलिस नाव के द्वारा दूसरी तरफ से उसे बचाने के लिए गंगा में उतर पड़ी। एसडीआरएफ के जवान कड़ी मशक्कत के बाद उसे बचाने में कामयाब रहे। वह छलांग क्यों लगाई यह बाद देर शाम तक स्पष्ट नहीं हो सकी थी।
बचाई गई किशोरी को उसके मामा की सुपुर्द किया गया है। वह गंगा में छलांग क्यों लगाई थी यह बात कोई नहीं बता पा रहा। खुद किशोरी भी कुछ नहीं बता रही है।
जय प्रकाश शाही, इंस्पेक्टर दारागंज