- टेक्निकल समस्याओं के कारण नहीं जारी हो सका क्रेट 2020 का रिजल्ट

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में पीएचडी में दाखिले के लिए आयोजित क्रेट 2020 यानी संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार को जारी नहीं हो सका। रिजल्ट जारी करने में आयी टेक्निकल खामियों के कारण ऐसा हुआ। ऐसे में अब क्रेट 2020 का रिजल्ट बुधवार को जारी होगा। वहीं हिंदी विषय का परिणाम अभी नहीं जारी किया जाएगा।

14 सेंटर्स पर हुई थी परीक्षा

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से पीएचडी में दाखिले के लिए क्रेट का आयोजन 17 जनवरी को सिटी के 14 सेंटर्स पर आफ लाइन मोड में आयोजित की गई थी। विभिन्न विषयों में पीएचडी में दाखिले के लिए कुल 625 सीटों के सापेक्ष 28 जुलाई से आवेदन मांगे गए थे। इसमें 203 सीटें इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और अन्य सीटें संघटक कालेजों में थी। दाखिले के लिए करीब 7200 अभ्यíथयों ने आवेदन किया था। क्रेट को-ऑíडनेटर प्रो। आइआर सिद्दीकी ने बताया कि परीक्षा का रिजल्ट तैयार किया जा चुका है। जिसे मंगलवार को जारी किया जाना था, लेकिन टेक्निकल दिक्कत के कारण ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में बुधवार को रिजल्ट घोषित किया जाएगा।