प्रयागराज (ब्यूरो)। जानकार कहते हैं कि कुछ खास तरीके हैं जिनके जरिए हम कमरे और टॉयलेट स्पाई कैमरे को खोज सकते हैं। बताते हैं कि ज्यादातर स्पाई कैमरे में ऊपर की तरफ लाइट्स लगी होती है, कैमरे का पता लगाने के लिए उस जगह की लाइट बंद कर दें। अंधेरे में कमरे के अंदर या बाथरूम में चारों तरफ नजर दौड़ाएं। जिस जगह कैमरे के छिपाने की संभावना अधिक होती है वहां पर ध्यान पूर्वक चेक करें। यदि कहीं पर कुछ और थोड़ा भी चमकता हुआ दिखाई दे उसे फौरन चिन्हित करके चेक कराएं। वह स्पाई कैमरा हो सकता है। अपने मोबाइल से भी आप इस कैमरे को चेक कर सकते हैं। कहते हैं कि स्पाई कैमरे में रेडियो फ्रिक्वेंसी जनरेट होती है। फोन से नंबर डॉयल करें और जहां कैमरा लगे होने का शक है उस जगह के करीब मोबाइल ले जाएं। अगर फोन कॉल में आवाज या किसी तरह की समस्या समझा आए तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि वहां पर 95 प्रतिशत स्पाई कैमरा हो हो सकता है। पांच प्रतिशत इस लिए कम क्योंकि कभी-कभी नेटवर्क की समस्या से भी ऐसी दिक्कतें आती हैं। फिर भी 95 प्रतिशत पर विश्वास करते हुए चेक जरूर करा लें। तीसरा तरीका यह भी है कि आप रूम या वाशरूम की लाइट बंद करने के बाद मोबाइल की लाइट जला लें। जिस तरफ मोबाइल की लाइट जाकर ब्लिंक करे उस जगह को तत्काल चिन्हित करें और सतर्क हो जाएं।
जानिए यहां हो सकता है स्पाई कैमरा
स्पाई या हिडेन कैमरे को घरों में चोरी से लगाने के लिए कुछ खास स्थान काफी मुफीद बताए जाते हैं
जानकार और एक्सपर्ट कहते हैं कि यह कैमरे घर की ऐसी, दीवाल घड़ी या किसी सीनरी के फ्रेम में फिट किए जाते हैं
कुछ शातिर किस्म के लो इसे दरवाजे की नक्काशी और बाथरूम में लगाए गए हैंगर में भी आसानी से सेट हो जाते हैं
बाथरूम के शावर और लगाए गए बल्व के नीचे भी इस इस कैमरे को छिपा कर लाया जा सकता है
रूम में दो दीवारों के ज्वाइंट वाले स्थान यानी कोने में भी छिपाए जा सकते हैं, पर्दे पर भी इसे सेट किया जा सकता है
दरवाजे की कुंडी में भी कुछ शातिर किस्म के लोग इसे आसानी से सेट करवा कर इसका दुरुपयोग करते हैं
होटलों में यह कैमरे नाइट लैंप, रोशनदान, फ्लॉवर पॉट, टेबल पर रखे सामान, स्मोक डिटेक्टर, पॉवर एडेप्टर, अलार्म सेंसर, टेलीफोन को भी जरूर चेक करें
मॉल में भी रहें सावधान
एक्सपर्ट कहते हैं कि महिलाएं जब मॉल में खरीदारी करने के लिए जाएं तो वहां भी सतर्क करें। क्योंकि यहां भी स्पाई कैमरे से प्राइवेसी पर अटैक किया जा सकता है। बताते हैं कि मॉल के अंदर चेजिंग रूम यानी वह केविन जहां पर खरीदे गए कपड़ों को चेक करने के लिए जाती हैं वहां स्पाई कैमरा हो सकता है। इस चेजिंग रूम में स्पाई कैमरे को शातिर शीशे के फ्रेम पर बनी डिजाइन, डोर की कुंडी, वहां पर लगाए गए हैंगर में लगा सकते हैं। इस लिए चेजिंग रूम में कपड़ों को चेक करने के लिए चेंज करने से पूर्व अच्छी तरह स्पाई कैमरे की जांच कर लें।
स्पाई कैमरे से बचने के लिए महिलाएं हों या पुरुष सभी को अलर्ट रहने की जरूरत है। छोटी-छोटी बातों पर गौर करके लोग इस कैमरे से सिर्फ बच ही नहीं सकते बल्कि उसे खोज भी सकते हैं। बशर्ते चेक करने के तरीकों को प्रयोग करते गंभीरता दिखाएं।
राजीव तिवारी, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना