IT quiz, blind war, master google जैसी कई प्रतियोगिताओं का आयोजन
IIIT के technical fest अपरोक्ष 2017 का समापन
ALLAHABAD: भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के तकनीकी उत्सव अपरोक्ष 2017 का समापन रविवार को हो गया। उत्सव के अन्तिम दिन की शुरूआत आईटी क्विज, ब्लाइंड वार, डिजाइन आफ टोप बोप से हुई। जिसमें छात्रों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन किया। छात्रों ने इस तकनीकी उत्सव के माध्यम से अपनी टेक्निकल क्षमता और रचनात्मक सोच का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का समापन सांस्कृतिक संध्या डीजे नाईट के साथ हुआ।
काउंटर स्ट्राइक में दिखी मारक क्षमता
इसके अलावा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इन्फिनिटम, परप्लेक्स, सी फ्रेस, टेकनथऑल, थ्री मस्कटीयर्स, बैक बी वन, लंग चैलेन्ज, टेक्नो फाल्ट, मिस्टर गूगल, रोबुजा, टेक्नो हीव, क्रेटिव स्लम, डिजाइन आफ, पोस्टर मैनिया, कोड क्वीन, ऐन्ड्रॉइड गेमर्स, ट्रेजर्स हंट, क्यूवेर्टी वार्स, डोटा तथा फीफा जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। इसमें कोड क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने कौशल का परिचय दिया। काउन्टर स्ट्राइक में उच्च मारक क्षमता वाले तकनीक का प्रदर्शन किया गया। दुनिया के कई देशों में युद्ध में इसके उपयोग पर शोध किया जा रहा है।
प्रतियोगिता के विजेता भी चुने गये
सी- फेज प्रतियोगिता में सिद्धार्थ गौतम, शेल्डोन तैरो एवं लव कुमार प्रथम स्थान के लिये चुने गये। आईटी से सम्बन्धित प्रतियोगिता मुस्के टीयर्स में साहिल प्रकाश, सचिन्द्र मोहन सिंह एवं डी राजेश्वर राव की टीम प्रथम स्थान पर रही। टेक्नोफाल्ट प्रतियोगिता में आयुष सिंह, वेंकटेस बंडरू तथा आकाश तिवारी क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजयी रहे। ब्लाइन्ड वार में आयन शेख, अदित्य वार्षणेय और उत्कर्ष गुप्ता क्रमश: प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर विजयी रहे। मैराथन में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर अनीश रेड्डी, सुगन्थ सागर और शिवम सिंह विजेता चुने गये। इसी प्रकार अन्य प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम की भी घोषणा की गई।