प्रयागराज ब्यूरो । शहर में रहने वाले 76 लोगों के लिए शुक्रवार दिन काफी ऐतिहासिक रहा। अपने की वर्षों से सपना पुरा हो गया। माफिया अतीक अहमद के कब्जे से लूकरगंज मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट का पीडीए के द्वारा लाटरी के जरिए आवंटन किया गया। अपने नाम से आवास की निकली लाटरी सुनते ही खुशी से कई लाभार्थियों की आंखें छलक पड़ीं। आवास लाटरी निकलते ही लाभार्थी खुशी से चहक उठे। चेहरे में मुस्कान ऐसे थिरकने लगी मानों छत यानी फ्लैट पाकर उनकी मुरादें पूरी हो गईं। जिनके नाम की पर्ची निकली उनके पूरे परिवार के लोग जश्न में डूब गए। इनमें आवास पाने वाली किसी महिला का पति गाड़ी चालक है तो कोई सब्जी कोई किराए पर रहकर सब्जी का ठेला लगाता है। ऐसी भी पात्र महिलाओं के नाम फ्लैट की पर्ची निकली जो दूसरों के घरों में बर्तन साफ करके जीवन बसर कर रही थीं। आवास के लिए अपने नाम की पर्ची पाते ही मानों उनकी दुआएं कबूल हो गईं हों। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को सभी दुआएं देते नहीं थक रहे थे। इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन की बिल्डिंग के हॉल में निकाली गई लाटरी के वक्त डेढ़ हजार से भी अधिक लोग मौजूद रहे। पूरा हाल आवेदन के बाद पात्र पाए गए लोगों व उनके परिजनों से खचाखच भरा हुआ था।

वर्ष 2021 में हुआ था भूमि पूजन
आईएस 227 गैंग का सरगना व माफिया अतीक अहमद लूकरगंज में नजूल की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था। उसके खौफ से इस जमीन की तरफ कोई देखना तक मुनासिब नहीं समझ रहा। प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए अभियान चलाया गया था। इसी अभियान के दौरान अतीक के कब्जे से लूकरगंज की इस जमीन को आजाद कराया गया था। अतीक के कब्जे से मुक्त कराई गई लूकरगंज की इस जमीन पर प्रदेश सरकार ने गरीबों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया था। फैसले के मुताबिक इस जमीन पर 76 फ्लैट की बिल्डिंग के निर्माण का कार्य शुरू हुआ। दिसंबर 2021 के दिसंबर महीने में खुद इस आवाज के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमिपूजन किया था। सीएम के निर्देश पर निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चला। करीब 18 महीने में यह फ्लैट बनाकर पीडीए ने तैयार कर दिया। तैयार किए गए इस फ्लैट को गेरुआ कलर से पेंट किया गया है। इस फ्लैट में बेड रूम और गेस्टरूम व बालकनी के साथ बाथरूम एवं चिकेन आदि की सुविधाएं मौजूद हैं। पानी व बिजली की भी उत्तम व्यवस्था इस फ्लैट में दी गई है।