प्रयागराज ब्यूरो ।मामला राष्ट्रपति का है। ऐसे में आठ अक्तूबर को होने वाले एयरशो की सुरक्षा को लेकर लगभग तैयारी पूरी हो चुकी है। आपात स्थिति में महज दो मिनट में पुलिस टीमें एक्टिव हो जाएंगी। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए दिल्ली की इंटेलीजेंस एजेंसियां भी लोकल पुलिस के अफसरों के सम्पर्क में आ गई हैं। लगातार इनपुट आउटपुट का क्रम शुरू हो गया है। लोकल पुलिस को एलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही प्रयागराज से लगे जिलों को भी सतर्क कर दिया गया है। जोन स्तर पर सुरक्षा का खाका खींच गया है। यदि कोई आपात स्थिति बनती है तो लोकल स्तर पर टीमें दो मिनट में एक्टिव हो जाएंगी।
इनपुट मिलते ही एक्टिव होंगी टीमें
एयरशो में सुरक्षा का ताना बाना ऐसा बुना गया है कि कोई भी आपात इनपुट मिलते ही महज दो मिनट में टीमें एक्टिव हो जाएंगी। इसके लिए प्रयागराज के अलावा कौशांबी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, मिर्जापुर और भदोही की लोकल इंटेलीजेंस यूनिटों को एक्टिव किया गया है। साथ ही पुलिस को भी डयूटी पर लगाया गया है। प्रयागराज में संगम से लेकर दस किलोमीटर के एरिया को हाई एलर्ट मोड पर रखा गया है। इस एरिया में पुलिस की टीमें रहेंगी। इसके अलावा पड़ोसी जिलों में भी टीमों की यूनिट एयरशो के दौरान एलर्ट मोड पर रहेंगी।
इंटेलीजेंस की लोकल 24 ऑवर एक्टिव
प्रयागराज शहर से लेकर सीमा क्षेत्र में लोकल इंटेलीजेंस यूनिट 24 ऑवर एक्टिव है। सिटी एरिया में रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों और होटलों में खास चौकसी बरती जा रही है। होटलों से हर 12 घंटे का इनपुट लिया जा रहा है।
दिल्ली की खूफिया एजेंसियां भी एक्टिव
कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को रहना है। और कार्यक्रम में अब केवल आठ दिन बचे हैं। ऐसे में दिल्ली की इंटेलीजेंस यूनिटों के अलावा मिलीट्री की इंटेलीजेंस यूनिट भी एक्टिव मोड पर आ गई हैं। बाहर के इंटेलीजेंस एजेंसियों के ऑफिसर यहां लोकल ऑफिसरों के टच में हैं।
ये बनाई गई है व्यवस्था
- 5 डीसीपी करेंगे कोआर्डिनेट
- 210 लोकल इंटेलीजेंस के जवान एक्टिव
- 10 एसीपी लेंगे इनपुट
- 1500 पुलिस कर्मी देखेंगे सुरक्षा व्यवस्था
- 300 दारोगा करेंगे निगहबानी
- 2 दौ स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के जवान रहेंगे एयरपोर्ट पर
- 257 कांस्टेबिल देखेंगे यातायात व्यवस्था
- 350 होमगार्ड रहेंगे केवल संगम एरिया में
- 56 टै्रैफिक के दारोगा टीमों को करेंगे गाइड
एयरशो के दौरान यातायात की व्यवस्था बेहद चुनौतीपूर्ण होगी। यातायात व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने का प्रयास होगा। पांच सौ से ज्यादा टै्रफिक के कर्मी एयरशो के दिन आठ अक्तूबर को एक्टिव रहेंगे। एयरशो के दौरान ड्यूटी वाले कर्मचारियों को उनके अनुभव के आधार पर छांटा गया है।
अमित सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर