प्रयागराज (ब्‍यूरो)। देश के भविष्य को संवारने का दारोमदार शिक्षक के कंधे पर होता है। वह सम्माननीय है और अपने दायित्वों को निर्वहन करना एक शिक्षक को भली भांति आता है। इसी सोच के साथ अमृता विश्वविद्यापीठम और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से मंगलवार को होटल रामा कांटीनेंटल में टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न कैटेगरी में अलग अलग स्कूलों के टीचर्स को सम्मानित किया गया।

मानवीय गुणों का विकास भी जरूरी
कार्यक्रम के चीफ गेस्ट उप्र लोक सेवा आयोग के सदस्य एके वर्मा ने कहा कि भारत को विश्वगुरु बनाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। उनको छात्रों को पढ़ाने के साथ उनके मानवीय गुणों का विकास भी करना होगा। आज जबकि बच्चे पढऩा नही चाहते ऐसे में उनको पढ़ाना एक चैलेंज है। उन्होंने कहा कि शिक्षण कार्य व्यवसाय नहीं है, यह एक सेवा है। सरकार को विद्यालयों में सुविधाएं बढानी चाहिए। उन्होंने प्रकृति की रक्षा के लिए लोगों स एक दूसरे को पौधे भेट करने की अपील भी की।

जितना सम्मान करें कम
विशिष्ट अतिथि उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने कहा कि शिक्षक समाज की धुुरी है। उनको जितना सम्मानित किया जाए कम है। वह समाज का निर्माण करते हैं। उनसे बड़ा कोई नहीं है। उनका समाज में सबसे ऊंचा स्थान होता है। कहा कि यह यह अवार्ड केवल उनके उत्साहवर्धन के लिए लिए है। उनके कार्यों का ऋण नहीं चुकाया जा सकता।

शिक्षक करता है देश का विकास
विशिष्ट अतिथि डीआईओएस पीएन सिंह ने कहा कि देश का विकास जीडीपी ग्रोथ से होता है। लेकिन मेरा मानना है कि देश का विकास गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से होता है। यह काम शिक्षक का होता है। शिक्षक वंदनीय होता है और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के इस प्रयास की जितनी सराहना की जाए कम है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले शिक्षकों का चयन बेहतर तरीके से किया गया है।

शिक्षकों के लिए कुछ करने की थी इच्छा
अमृता विश्व विद्यापीठम के मैनेजर एंड काउंसलर शौर्य कुटप्पा ने कहा कि हमारी ओर से छात्रों के करियर काउंसिलिंग को लेकर तमाम कार्यक्रम कराए जाते हैं। इन कार्यक्रमों के दौरान हमने देखा कि शिक्षक ही बच्चों को लाते और ले जाते हैं। वह अहम जिम्मेदारी अदा करते हैं। इसलिए टीचर्स ब्रिलियंस अवार्ड का कांसेप्ट लाया गया और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के साथ तमाम शहरों में इसका सफल आयोजन किया जा रहा है।

परिवार संग पहुंचे शिक्षक
कार्यक्रम में अलग अलग कैटेगरी में बीस शिक्षकों को सम्मानित किया गया। यह सभी अपने परिवार के साथ पहुंचे थे। सभी ने सम्मानित होने के बाद सेल्फी ली और एक दूसरे से शेयर की। इसके पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग के सदस्य एके वर्मा, विशिष्ट अतिथि यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला, डीआईओएस पीएन सिंह, अमृता विश्वविद्यापीठम के शौर्य कुटप्पा और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के संपादक श्याम शरण श्रीवास्तव ने दीप प्रज्जवलन से की।
इन टीचर्स को मिला सम्मान
बेस्ट इंग्लिश टीचर आलोक कुमार देव सरदार पटेल पब्लिक स्कूल
बेस्ट मैथमेटिक्स टीचर अत्रि अवस्थी एमपीवीएम गंगागुरुकुलम
बेस्ट साइंस टीचर रुचिता सिंह आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ट कैंट
बेस्ट म्यूजिक टीचर संदीप भट्टाचार्या जगत तारन गोल्डन जुबली
बेस्ट संस्कृत टीचर कवियत्री अन्नपूर्णा मालवीय गौरी पाठशाला इंटर कॉलेज
बेस्ट हिंदी टीचर सभाजीत पाल माधव ज्ञान केंद्र नैनी
बेस्ट स्पोर्ट्र्स टीचर हिमांशी शुक्ला आर्मी पब्लिक स्कूल ओल्ड कैंट
बेस्ट सोशल स्टडीज टीचर आशीष वर्मा दिल्ली पब्लिक स्कूल
बेस्ट केमिस्ट्री टीचर डॉ। निवेदिता सिंह जगत तारन गोल्डन जुबली
बेस्ट कम्प्यूटर साइंस टीचर शुभ सक्सेना एलडीसी पब्लिक स्कूल
बेस्ट बायलोजी टीचर संगीता गुप्ता सेंट एंथोनी कांवेंट इंटर कॉलेज
बेस्ट फिजिक्स टीचर उमा शर्मा पतंजलि ऋषिकुल
बेस्ट इनोवेटिव ऑनलाइन टीचर अंजली श्रीवास्तव बीबीएस इंटरनेशनल स्कूल
पेडागागी अमित कुमार सिंह महर्षि विद्या मंदिर
पापुलर च्वाइस अनीता सेठी टैगोर पब्लिक स्कूल
बेस्ट इंस्ट्रक्शनल लीडर रति अस्थाना जगत तारन गोल्डन जुबली
बेस्ट डिजिटल एजूकेटर अंकित प्रभाकर श्रीमहाप्रभु पब्लिक स्कूल
बेस्ट को करिकुलर टीचर अमिता शुक्ला डॉ। घोष मार्डन इंटर कॉलेज
द क्रिटिक अवार्ड अनिल कुमार त्रिवेदी एमवी कांवेंट इंटर कॉलेज सुलेम सराय
बेस्ट लाइफ साइंस टीचर मनोज कुमार दुबे जगत तारन गोल्डन जुबली

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से मुझे अवार्ड दिया गया। यह मेरे लिए गर्व की बात है। यहां आने के बाद काफी बेहतर फील हो रहा हैै।
हिमांशी शुक्ला, टीचर

सोसायटी में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इससे टीचर्स को बल मिलता है और वह अपनी फील्ड दुगने ताकत के साथ काम करते हैं।
रुचिता सिंह, टीचर

यह एक अच्छा कार्यक्रम था। मेरा चयन हुआ और दिन में काल करके बताया गया। सुनकर अच्छा लगा कि कार्यों के लिए सम्मान मिल रहा है।
सभाजीत पाल, टीचर

ऐसा आयोजन समाज में होते रहने चाहिए। अलग अलग केटेगरी में टीचर्स का सम्मान करना आसान नहीं है। काफी एक्सरसाइज होती है।
अमित सिंह, टीचर

मुझे बेस्ट लाइफ साइंस टीचर का अवार्ड मिला है। यह मेरे लिए खुशी का पल है। इससे समाज के दूसरे टीचर्स को भी उत्साह मिलेगा।
मनोज कुमार दुबे, टीचर

परिवार के साथ आए हैं। सभी को बेटर फील हो रहा है। एक शानदार समारोह में सम्मानित होना मेरे लिए खुशी की बात है।
अत्रि अवस्थी, टीचर

मुझे क्रिटिक अवार्ड से सम्मानित किया गया है। लगता है ये बेस्ट च्वाइस है। मुझे इस अवार्ड से भविष्य में और बेहतर करने का जज्बा मिलेगा।
अनिल कुमार त्रिवेदी, टीचर

सम्मानीय अतिथियों से अवार्ड लेना गर्व का पल है। अच्छा आयोजन किया गया है। सभी टीचर्स को इससे काफी खुशी मिली है।
शुभ सक्सेना, टीचर

यहां पर देखा कि बीस अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड दिया गया है। यह एक अच्छा प्रयास है। इससे सभी का उत्साह बढ़ेगा।
अंकित प्रभाकर, टीचर

समाज में टीचर्स का जितना सम्मान हो वह कम है। यह बात सही है। एक टीचर बच्चों को पढ़ाकर उन्हें सही राह दिखाता है। यही उसके लिए अवार्ड है।
अंजली श्रीवास्तव, टीचर

एक अच्छा आयोजन था। बड़ी संख्या में टीचर्स भी मौजूद थे। सभी को उनकी योग्यता के लिए सम्मानित किया गया। यह अच्छा प्रयास है।
अनीता सेठी, टीचर

आज के समय में बच्चो को पढ़ाना आसान नही है। वह काफी स्मार्ट हो गए हैं। टीचर्स को पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ रही है।
संगीता गुप्ता, टीचर

ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। इससे टीचर्स को काम करने का उत्साह दोगुना हो जाता है। उनका सम्मान सराहनीय प्रयास है।
आलोक कुमार, टीचर

इस आयोजन की तारीफ करनी होगी। इस तरह से कैटेगरी वाइज अवार्ड शायद ही कही दिया जाता है। स्पेसिििफक वर्क की पहचान होती है।
आशीष वर्मा, टीचर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को धन्यवाद जो हमें बुलाकर यहां पर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से मेरे साथ परिवार का मनोबल बढ़ेगा।
उमा शर्मा, टीचर

कार्यक्रम में जो गेस्ट आए थे उन्होंने सही कहा। टीचर्स का सम्मान होता है तो उनका दायित्व बढ़ जाता है। जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है।
कवियत्री अन्नपूर्णा मालवीय, टीचर

बेहतर आयोजन था। सभी को उनकी कैटेगरी के लिए अलग से अवार्ड दिया गया। इससे सभी को बेहतर फील हुआ। मेरे लिए भी यह खुशी का पल है।
डॉ। निवेदिता सिन्हा, टीचर

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से अच्छा आयोजन किया गया। भविष्य में ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए। हर बार नए टीचर्स का सम्मान हो तो बेहतर होगा।
रति अस्थाना, टीचर

यह बात सही है कि शिक्षा के साथ मानवीय गुणो ंका भी विकास होना चाहिए। टीचर्स का कर्तव्य है कि वह छात्र का संपूर्ण विकास करे।
संदीप भट्टाचार्या, टीचर

जो भी लोग यहां सम्मानित हुए हैं मेरी तरह से सभी को बधाई। साथ ही इस आयोजन के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट को मेरा धन्यवाद।
अमिता शुक्ला, टीचर