प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कार्यकारिणी की मिटिंग शनिवार को नार्थ हाल में वाइस चांसलर प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई। इसमें न्यू पेंशन पॉलिसी एडाप्ट करने वाले सभी शिक्षक और कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला लिया गया। इन सभी को ग्रेच्युटी के प्रावधान को मंजूरी दे दी गयी। बता दें कि न्यू पेंशन पॉलिसी लागू होने के बाद इस प्रावधान को समाप्त कर दिया गया था। मिटिंग में कुल 294 शिक्षक और कर्मचारियों को प्रोबेशन पीरियड पूरा होने पर परमानेंट किये जाने को मंजूरी दे दी गयी।
परीक्षा से जुड़े कार्यों का मानदेय बदला
मिटिंग में डिस्कशन के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डा दीपशिखा सोनकर का प्रकरण भी रखा गया था। उनका प्रकरण इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट के प्रो गिरीश चंद्र त्रिपाठी के बीएचयू के कुलपति बनकर चले जाने के बाद उनके कमरे के इस्तेमाल को लेकर विवाद से जुड़ा हुआ था। इस प्रकरण को लेकर असिस्टेंट प्रोफेसर ने कोर्ट का सहारा लिया था। हाई कोर्ट ने माना था कि विभागीय राजनीति के चलते बेबुनियाद मुकदमा दायर किया गया था। यह प्रकरण सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट में दायर की स्पेशल लीव पिटीशन में 13 मई को फैसला आ चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने भी हाई कोर्ट के फैसले को सही करार दिया था। इस निर्णय का संज्ञान लेते हुए आज बैठक में निर्णय लिया गया कि डा दीपशिखा सोनकर को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए।
एकेडमिक कौंसिल से पारित था प्रस्ताव
सीबीसीएस, स्टेटिस्टिक्स, मनोविज्ञान एनसीईएमपी के 25 शिक्षकों की 2 वर्ष तथा गैर शिक्षक वर्ग के 269 कर्मचारियों की एक वर्ष की सेवा परिवीक्षा अवधि पूरी होने पर सेवा स्थायीकरण को सहमति से दी गई। परीक्षा समिति द्वारा प्रस्तावित और विद्वत परिषद से पारित होकर परीक्षा से जुड़े कार्यों के लिए मिलने वाले मानदेय में बदलाव को स्वीकृति दे दी गई। इसके अनुसार अब इन कार्यों के लिए बढ़ी दरों से मानदेय मिलेगा। मिटिंग में वीसी के साढ़े तीन साल के कार्यकाल में मिली उपलब्धियों की सराहना की गई। कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार शुक्ल एवं डॉ दीपाली पंत जोशी द्वारा वाइस चांसलर को बुके भेंट किया गया।
कुलपति के कार्यकाल के साढ़े तीन साल की उपलब्धियां
320 शिक्षकों एवं 375 गैर शिक्षक नियुक्ति तथा103 शिक्षक तथा 127 गैर प्रशिक्षक प्रमोशन
रसायन विज्ञान विभाग की नई बिल्डिंग, लेक्चर थिएटर कॉम्प्लेक्स लाइब्रेरी एक्सटेंशन बिल्डिंग का निर्माण
बेली फार्म फ्लैट का निर्माण पूर्ण कराकर इनॉगरेशन कराया गया
ईश्वर टोपा कॉम्प्लेक्स में लैंग्वेज लब, इनक्यूबेशन सेंटर और ऑडिटोरियम का निर्माण
तीन हॉस्टल का निर्माण पूर्ण, डिस्पेंसरी का रिनोवेशन तथा वहां 2 डॉक्टर, 3 फार्मासिस्ट, तथा 2 महिला एवं पुरुष अटेंडेंट की नियुक्ति
सभी सुविधाओं से सुसज्जित एम्बुलेंस की उपलब्धता
100 वर्षों के बाद फीस वृद्धि स्पोर्ट्स मीट और होली दिवाली कन्वोकेशन सहित अनेक सांस्कृतिक प्रोग्राम
स्किल बेस्ड इलेक्टिव से छात्रों को रोजगारपरक शिक्षा
निराला कला ग्राम तथा हॉकी टर्फ का निर्माण, फिल्म शूटिंग से अंतरिक आया स्रोत
पहली बार इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कर 26 लाख रुपए की वापसी
हिन्दू हॉस्टल, विज्ञान परिषद का अधिग्रहण, और एमएनएनआईटी के साथ समझौता
कैंपस का सौंदर्यीकरण, इ ऑफिस और कैंपस में प्रवेश नियंत्रित कर सुरक्षित करने का प्रयास
क्यू एस रैंकिंग के साथ साथ अगले कुछ महीनों में नैक और एनआईआरएफ में रैंकिंग की तैयारी