प्रयागराज (ब्यूरो)।आभा वर्मा पीपलगांव प्राथमिक विद्यालय में टीचर हैं। वह परिवार के साथ निहालपुर में रहती हैं। शाम को वह पति राजेश वर्मा के साथ खरीददारी के लिए निकलीं। वह रोशनबाग में पप्पू सिल्क स्टोर के पास दुपट्टा लेने जा रही थीं। इस दौरान गली में तीन युवक एक लड़के को मार रहे थे। पिटाई कर रहे एक युवक के हाथ में तमंचा था। गली में आभा वर्मा लड़ाई होते देख रुक गईं। वह वापस लौटने लगीं तभी गोली की आवाज आई। वह कुछ समझ पातीं तब तक गोली का छर्रा उनके पेट को छूते हुए निकल गया। वह घबराकर गिर पड़ीं। गोली चलते ही आसपास सन्नाटा पसर गया। पति राजेश सड़क पर स्कूटी लेकर खड़े थे। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें तत्काल कॉल्विन अस्पताल ले गई। प्राथमिक उपचार के बाद वहां से उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसीपी कोतवाली सत्येंद्र प्रसाद तिवारी और दरोगा धीरेंद्र नाथ टीचर को लेकर एसआरएन पहुंचे। एसीपी ने टीचर के पति से घटना की जानकारी ली।

गली में लड़ाई करने वाले युवकों की तलाश

पप्पू सिल्क स्टोर के पास गली में लड़कों के बीच लड़ाई हो रही थी। इस इलाके में युवाओं के बीच लड़ाई झगड़ा रोज की बात है। ऐसे में लोग तमाशबीन बनकर घटना को देखते रहते हैं। मंगलवार शाम भी यही हुआ। तीन युवक एक लड़के को गिरा कर पीट रहे थे। एक युवक के हाथ में तमंचा था। वह तमंचे की बट से लड़के को मार रहा था। तभी अचानक गोली चल गई। गोली का छर्रा टीचर को लग गया। पुलिस लड़ाई करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।

घटना की सीसीटीवी फुटेज मिली

रोशन बाग में लड़ाई कर रहे युवकों की सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गई है। पुलिस ने सीसीटीवी का डीवीआर ले लिया है। फुटेज से युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

तमंचा और पिस्टल से हो रहे अपराध

-कर्नलगंज में तीन युवकों ने जूस विक्रेता को गोली मार दी। तीनों लड़के पकड़ लिए गए। इस घटना में पिस्टल का इस्तेमाल किया गया। पुलिस ने अपराधियों को पकड़ लिया, मगर यह जानने की कोशिश नहीं किया कि उन्हें पिस्टल कैसे मिली।

-राजापुर में एक किशोर की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मामले में तीन नामजद हैं। पुलिस मामले के खुलासे के लिए लगी है। इस घटना में भी पिस्टल का इस्तेमाल किया गया।