प्रयागराज ब्यूरो । प्रयागराज- राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सोमवार से अगले 10 दिनों तक टीबी के मरीज चिह्नित किए जाएंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जाएंगी। 397 टीमों का गठन किया गया है, प्रत्येक टीम में तीन स्वास्थ्य कर्मी रहेंगे। यह जानकारी रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डा। आशू पांडेय और क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अधिकारी डा। एके तिवारी ने संयुक्त रूप से दी। डा। आशू पांडेय ने बताया कि सभी टीमों में शामिल कुल 1191 स्वास्थ्य कार्यकर्ता 80 सुपरवाइजर की निगरानी में काम करेंगे। घर-घर जाने वाली टीमें पता लगाएंगी कि किस बीमार व्यक्ति में टीबी के लक्षण हैं। दो सप्ताह या इससे अधिक समय से जिन्हें खांसी आ रही है, बलगम में खून के थक्के आ रहे हैं, लगातार वजन घट रहा है, भूख नहीं लग रही है तो इसे टीबी के लक्षण मानते हुए मरीजों के उपचार की व्यवस्था की जाएगी। डा। एके तिवारी ने बताया कि 2024 में जनवरी से अगस्त तक 14069 लोगों में टीबी के लक्षण मिले हैं। इसमें 366 एमडीआर (मल्टी ड्रग रजिस्टेंस) से ग्रसित हैं। बताया कि टीबी के चिह्नित मरीजों को बैंक खाते में 500 रुपये भरण पोषण के लिए प्रतिमाह दिया जा रहा है।