प्रयागराज (ब्यूरो)। आर्य कन्या पीजी कॉलेज में बुधवार को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत निबंध एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उद्देश्य विद्यार्थियों को सत्यनिष्ठा व भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करना था। अध्यक्षता शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने की। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त शिव कुमार राय रहे।
अध्यक्षता करते हुए शासी निकाय के अध्यक्ष ने कहा कि सदैव सत्य की राह पर चलने से ही जीवन में सफलता प्राप्त होती है। मुख्य अतिथि ने भी विचार व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि प्रो। राजेश गर्ग ने समाज के समकालीन परिदृश्य पर चर्चा की। भाषण प्रतियोगिता में मेहविश फातमा (बीएएलएलबी) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया.अनुष्का पंडित और जोहम खान द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। निबंध प्रतियोगिता में आर्य कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा आंचल देवी ने प्रथम, कलश ने द्वितीय और सृष्टि शर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश मीडियम में आशुतोष द्विवेदी ने पहला,मो। बिलाल अंसारी ने दूसरा और मो। उमर फैज ने तीसरा स्थान हासिल किया। संचालन चीफ प्रॉक्टर डॉ। रंजना त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन आयकर अधिकारी पूनम प्रसाद ने किया। आयकर विभाग के अधिकारी हरिकृष्ण तिवारी, एलपी बिसेन, एनके वर्मा, मकरध्वज मौर्य, सोनम केसवानी तथा आर्य कन्या कॉलेज से प्रो नीलांजना जैन, अंजू श्रीवास्तव, डॉ। श्याम कान्त, डॉ। अमित कुमार और डॉ। सव्य सोंची सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में डॉ। अमित पांडेय, डॉ। मुदिता तिवारी और डॉ। नाजनीन फारूकी भी शामिल थे।