प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अगले दिन शुक्रवार सुबह फिर से जब बंदर खाना खाने मंकी कैचर पहुंचे। टारजन ने धीरे से पिंजड़े बंद कर दिए। इस दौरान कुल 13 बंदर पकड़ में आए। जिनको टारजन ने शंकरगढ़ के जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। बीके टारजन का कहना है कि 24 घंटे रेस्क्यू करने के बाद 13 बंदर पकड़ में आये हैं। जबकि अभी लिखित अनुसार सात बंदर और पकडऩा है। लेकिन अब बंदर थोड़ा एक्टिव हो गए हैं। पकड़े गए 13 बंदर गायब होते ही सभी एलर्ट हो गए हैं। इसलिए दोबारा से पकडऩे के लिए पिंजड़े का रंग बदला जाता है। ताकि नए पिंजड़े को देखकर न समझ सकें। फिलहाल बाकि के सात पकडऩे का प्रयास जारी है।