प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वर्तमान समय में आईजी रेंज लखनऊ का पदभार संभाल रहे तरुण गाबा प्रयागराज के नये पुलिस कमिश्नर होंगे। प्रयागराज में वर्तमान समय में तैनात रहे पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा को एडीजी जोन बरेली की नयी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। बता दें कि इन दोनों अफसरों समेत एडीजी और आईजी रैंक के कुल 16 अफसरों का तबादला शासन स्तर पर कर दिया गया था। शनिवार की शाम रमित शर्मा ने नए पुलिस कमिश्नर के आने से पहले ही एडिशनल पुलिस कमिश्नर को सौंप दिया।

चुनाव के बाद से ही लग रहे थे कयास
बता दें कि पुलिस कमिश्नर का पद फिलहाल आईजी लेवल के अफसर के लिए है। उनके नीचे डीआईजी स्तर का एक अफसर बैठता है और तीनों जिलों (प्रयागराज शहर, गंगापार और यमुनापार) में एसएसपी और एसपी रैंक के अफसरों की तैनाती की जाती है। निवर्तमान पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का प्रमोशन हो चुका था और वह एडीजी रैंक हासिल कर चुके थे। इसके चलते लोकसभा चुनाव के बाद से ही उनके तबादले के कयास लगाए जा रहे थे। शनिवार को शासन स्तर पर आईपीएस के ट्रांसफर की लिस्ट जारी हुई तो उनका नाम इसमें शामिल था। शासन ने 11 एडीजी व दो आइजी समेत 16 आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

एसएसपी कुंभ मेला की भी तैनाती
अभी तक एसपी रामपुर का कार्यभार देख रहे राजेश द्विवेदी को एसएसपी कुंभ मेला प्रयागराज के पद पर तैनाती दी गई है। शासन ने एडीजी रेलवे, यातायात व सीबीसीआइडी को भी इधर से उधर किया है। बीते दिनों केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस भेजे गए 1994 बैच के आइपीएस अधिकारी एडीजी बिनोद कुमार सिंह को एडीजी साइबर क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 14 जुलाई, 2023 को एडीजी सीआरपीएफ (पूर्वोत्तर) के पद पर तैनात रहे सिंह को वापस भेजने का आदेश जारी किया था। सिंह पर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान 16 मार्च को गुवाहटी एयरपोर्ट पर एक महिलाकर्मी ने बदसलूकी का गंभीर आरोप लगाया था। वह प्रतीक्षारत थे। जल्द अन्य जोन व रेंज के अलावा कई जिलों की कमान भी बदल सकती है।