प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बुधवार को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया था। दोपहर में इस संबंध में चीफ जस्टिस ने बार अध्यक्ष को वार्ता के लिए बुलाया था। जिसमें चीफ जस्टिस के साथ पांच अन्य सीनियर जस्टिस मौजूद थे और बार अध्यक्ष के साथ महासचिव समेत छह अन्य पदाधिकारीगण वार्ता के लिए गए थे। वार्ता लम्बी चली लेकिन अधिवक्ताओं की मांगों को लेकर सकारात्मक आश्वासन नही मिलने पर यह वार्ता विफल रही। इसके बाद बार एसोसिएशन ने गुरुवार को भी न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है।

इनको प्रदान किया गया नोटिस
इसके अलावा एसोसिएशन के निर्णय के विपरीत न्यायिक कार्य करने वाले अधिवक्ताओं को सदस्यता समाप्त करने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिनमें मुख्य स्थायी अधिवक्ता कुणाल रवि सिंह, आद्या प्रसाद तिवारी, राजीव गुप्ता, विजय श्याम भास्कर, ईशान मेहता, राजमणि यादव, योगेश कुमार पटेल, गिरिजेश कुमार त्रिपाठी, वीरेंद्र प्रताप यादव, आरके पांडेय, स्वर्णलता सुमन आदि मुख्य रूप से शामिल हैं। संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे पदाधिकारी कक्ष में कार्यकारिणी की बैठक बुलाई गई है जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा की जाएगी।