कोरोना से निपटने की तैयारियों की समीक्षा करने प्रयागराज पहुंचे सीएम

एसआरएन हॉस्पिटल में पहुंचकर डॉक्टर्स का बढ़ाया हौसला

बोले संसाधनों में कमी होने पर हमसे बताएं, मौतों पर जताई चिंता, लगाम लगाने को कहा

सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को प्रयागराज का दौरा कर कोरोना से निपटने के प्रशासन के इंतजाम की समीक्षा की। उन्होंने आईसीसीसी में पुलिस और प्रशासन के साथ बैठक करने के साथ एसआरएन हॉस्पिटल की कोविड लेवल थ्री विंग का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस दौरान डॉक्टर्स का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से परेशान होने के बजाय डॉक्टर्स इसे अवसर की तरह लें और मरीजों के इलाज पर फोकस करें। अगर किसी प्रकार की कमी है तो शासन को बताएं उसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। लेकिन मरीजों के इलाज में कोई लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कोरोना से हो रही मौतों पर चिंता जताते हुए इस पर लगाम लगाने को कहा।

कांटेक्ट ट्रेसिंग और जांच में फोकस पर जोर

सीएम ने इसके पहले परेड मैदान स्थित आईसीसीसी सेंटर में प्रशासन, पुलिस व स्वास्यि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना प्रसार को रोकने के उपायों, उपचार तथा वैक्सीनेशन की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कांटेक्ट ट्रेसिंग और जांच पर जोर देने को कहा। कहा कि बाहर से आने वालों की जरूर जांच की जाए। एक मरीज पाए जाने पर 25 मीटर और दो मरीज मिलने पर 50 मीटर के दायरे में कंटेनमेंट जोन बनाने को कहा है।

एल टू और एल थ्री पर फोकस

सीएम ने जिले में एल टू और एल थ्री हॉस्पिटल की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखने को कहा। उन्होंने कहा कि कोविड व नान कोविड वार्डो के अलावा एंबुलेंस की भी व्यवस्था की जाए। अगर एंबुलेंस के संचालन में कोई लापरवाही आए तो कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने प्रयागराज में मेडिकल कालेज के अलावा अलग से और डेडीकेटेड हॉस्पिटल बनाये जाने के लिए निर्देश दिये हैं। उन्होंने लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंटिंग का अनिवार्य रुप से पालन किये जाने हेतु विशेष जागरुकता अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया है।

मास्क नही लगाने पर हो कार्रवाई

उन्होंने समीक्षा बैठक में कहा कि मास्क न लगाने पर चालान की कार्रवाई की जाए लेकिन इस दौरान दुर्भावना पूर्ण ढंग से पेश न आएं। लोगों को पब्लिक एड्रेस सिस्अम के जरिए कोरोना से बचाव के उपायों के बारे में बताया जाए। जिन चौराहों पर व्यवस्था न हो वहां पुलिस छोटे माइक से एनाउंस करे। उन्होंने हॉस्पिटल्स में स्टाफ की कमी दूर करने के लिए नए मैन पावर तैनात करने और उन्हें ट्रेंड करने को कहा है। यह भी कहा कि 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक चलाये जाने वाले टीका उत्सव कार्यक्रम को सफल बनाया जाए। उन्होंने आईसीसीसी का निरीक्षण भी किया। मौके पर कमिश्नर संजय गोयल, डीएम भानुचंद्र गोस्वामी ने जिले में कोरोना से बचाव और जागरुकता अभियानों के बारे में सीएम को जानकारी दी। बैठक में फूलपुर सांसद केसरी देवी पटेल, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, विधायक संजय गुप्ता, नीलम करवरिया, विक्रमाजीत मौर्य, अजय भारती, एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी केपी सिंह, एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, पीडीए वीसी अंकित अग्रवाल, नगर आयुक्त रविरंजन, एमएलएन मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, सीएमओ डॉ। प्रभाकर राय आदि उपस्थित रहे।

सीएम ने एसआरएन दौरे पर यह दिए निर्देश

- 16 मिनट के दौरे पर उन्होंने कहा कि कोविड और जनरल वार्ड में ज्यादा भीड़ न होने पायें, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।

- गंभीर मरीजों को सोशल डिसटेंसिंग के साथ बैठाया जाए।

- दूरभाष के माध्यम से भी उपचार के बारे में जानकारी दी जाये।

- डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ खुद को सुरक्षित रखते हुए इलाज करें।

- होम आइशोलेशन में रहे मरीजों से निरंतर दूरभाष पर उनकी स्थिति की जानकारी लेते रहने के निर्देश दिये।

- आक्सीजन, बेड और वेंटीलेटर आदि की कमी होने पर इसकी मांग कीजिए, शासन इसे उपलब्ध कराएगा।