प्रयागराज ब्यूरो ।हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह के वक्त संगम व मां गंगा के पवित्र जल में भक्तों के जरिए डुबकी लगाई गई। इसके बाद बंधवा हनुमान मंदिर, अलोपशंकरी देवी और मनकामेश्वर धाम में सभी दर्शन पूजन किए। घरों में भी लोग विधि-विधान से पूजा पाठ किए। पर्व पर बाजारों में भी रौनक बढ़ी रही। आभूषण से लेकर वाहन और मिट्टी के सामानों की भी खूब बिक्री हुई। बाइक और इलेक्ट्रानिक सामान की भी खूब बिक्री हुई। आभूषणों के शो-रूम में खरीदारों की जबरदस्त भीरू़ रही। कैट के प्रदेश अध्यक्ष की मानें तो करीब 150 करोड़ का कारोबार अक्षय तृतीया पर होने का अनुमान है।
भोर से ही संगम व गंगा घाट पर भीड़
अक्षय तृतीया पर्व पर शुक्रवार की भोर से ही संगम में स्नान-दान का क्रम शुरू हो गया। स्नान और दर्शन पूजन का दौर दोपहर तक चलता रहा। दोपहर बाद मार्केट में खरीदारों की भीड़ गई। शो-रूम से लेकर अन्य दुकानों पर पहुंचे ग्राहकों की भीड़ देखकर व्यापारी भी मुदित रहे। सिविल लाइंस, चौक, कटरा, कोठापार्चा आदि बाजारों में लोगों के जरिए छककर खरीदारी की गई। सोने-चांदी की कीमत अधिक होने से महिलाओं का हल्के आभूषण पर जोर अधिक रहा। सराफा व्यापारी दिनेश ङ्क्षसह, पंकज ङ्क्षसह, अंकित जायसवाल, अभिवन आदि ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ज्वैलरी व्यापार पर महंगायी का असर देखने को मिला। महंगे आइटम के बजाय लोग लाइटवेट और ब्राड लुक की ज्वेलरी लोगों की पसंद बनी रही। जड़ाऊ और कुंदन जडि़त ज्वेलरी के साथ डायमंड ज्वेलरी की भी डिमांड बहुत अच्छी तो नहीं पर ठीक ही रही। आटो मोबाइल डीलर राजेश कुमार ने बताया कि एक दिन में लगभग पांच सौ से अधिक बाइक की बिक्री की उम्मीद है। इलेक्ट्रानिक उपकरण, कपड़े और अन्य वस्तुओं की भी बिक्री अच्छी रही।
अक्षय तृतीय पर करीब 150 करोड़ का कारोबार हुआ है। हालांकि, आभूषण कारोबार और होता, लेकिन सोने में तेजी व चुनाव आचार संहिता के कारण नकद लेकर चलने का भय एक कारण था, जिस कारण कुछ बिक्री में कमी रही।
महेंद्र गोयल, प्रदेश अध्यक्ष कैट