प्रयागराज ब्यूरो । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाओं का आगाज गुरुवार से होने जा रहा है। बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए इस बार परीक्षा में कुल 58,85,745 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। छात्रों का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 6,93,129 लाख अधिक है। बोर्ड ने हाईस्कूल की परीक्षा 12 दिन में समाप्त करने का शेडयूल तय किया है। इसका समापन तीन मार्च को हो जाएगा। इंटरमीडिएट की परीक्षा कुल 14 दिन तक चलेगी। इसका समापन चार मार्च को होगा। बोर्ड ने छात्रों को होली से पहले ही परीक्षा के दबाव से मुक्त कर देने का फैसला लिया है तो इसे नकलविहीन सम्पन्न कराने के लिए फुलप्रूफ योजना भी तैयार की है। मजिस्ट्रेट से लेकर एलआईयू तक को लगाया गया है। पहली बार डबल लॉक की व्यवस्था की गयी है। सभी केंद्रों पर कापियां व प्रश्न पत्र पहुंचा दिए गए हैं। सिस्टम की तरफ से सभी तैयारियां परखी जा चुकी हैं। नकल कराने वालों से सख्ती से निबटने के पूरे इंतेजाम हैं।

31,16,487
छात्र रजिस्टर्ड हैं हाईस्कूल में
27,69,258
लाख छात्र रजिस्टर्ड हैं इंटरमीडिएट में
3246780
छात्रों को होना है परीक्षा में शामिल
2638965
छात्राएं रजिस्टर्ड हैं परीक्षा के लिए
3,34,842
छात्र पिछले साल की तुलना में बढ़े हैं हाईस्कूल में
3,58,287
छात्र इंटर में ज्यादा हैं पिछले साल की तुलना में
79
बंदी शामिल होंगे हाईस्कूल की परीक्षा में
91
बंदी देंगे इंटरमीडिएट की परीक्षा
8753
है प्रदेश में कुल परीक्षा केन्द्र की संख्या
380
केंद्र बढ़ाए गए हैं इस बार

तैनाती की तैयारी पूरी
यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि 540 केंद्र राजकीय विद्यालयों में, 3523 केंद्र सवित्त और 4690 वित्तविहीन विद्यालयों में हैं। सभी केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेटों, केंद्र व्यवस्थापकों, वाह्य केंद्र व्यवस्थापकों और कक्ष निरीक्षकों की तैनाती की जा चुकी है। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण के सभी जनपदों में 1390 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 455 जोनल मजिस्ट्रेट, 521 सचल दलों और 75 राज्य स्तरीय पर्यवेक्षक अधिकारी भी तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अंतर्गत हाईस्कूल में 20 अंकों की बहुविकल्पीय प्रश्न आएंगे। उसका जवाब ओएमआर शीट पर देना होगा।

प्रयागराज अति संवेदनशील
यूपी बोर्ड ने नकल के मद्देनजर प्रदेश के कुल 16 जिलों को संवेदनशील की श्रेणी में रखा है। इसमें प्रयागराज का नाम भी शामिल है। इसके अलावा बलिया, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, चन्दौली जौनपुर देवरिया, गोंडा, मथुरा, अलीगढ़, मैनपुरी, एटा, बागपत, हरदोई और कौशांबी का नाम अतिसंवेदनशील जिलों की लिस्ट में है। इसमें 936 संवेदनशील और 242 अतिसंवेदनशील परीक्षा हैं। इन केद्रों की निगरानी के लिए एसटीएफ और एलआइयू भी सक्रिय रहेगी। इस बार सभी परीक्षा केंद्रों के 1.43 लाख परीक्षा कक्षों और परिसर में लगभग तीन लाख वायस रिकार्डर युक्त सीसीटीवी लगाए गए हैं। केंद्रों पर डीवीआर, राउटर डिवाइस और हाईस्पीड इंटरनेट की व्यवस्था की गई है। इसकी निगरानी राज्य स्तर पर शिविर कार्यालय लखनऊ से निगरानी होगी।


परीक्षार्थियों के लिए हेल्पलाइन
परीक्षार्थियों की मदद और जनसामान्य की शिकायतों के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। उसमें हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 पर फोन किया जा सकता है। इसके अलावा यूपी बोर्ड ने ई-मेल ह्वश्चड्ढशड्डह्म्स्रद्ग&ड्डद्व२३ञ्चद्दद्वड्डद्बद्य.ष्शद्व की व्यवस्था की है। इस पर भी सूचना दी जा सकती है। परीक्षार्थियों, अभिभावकों और जनसामान्य के लिए वाट्सएप नंबर 9569790534, फेसबुक पेज ह्वश्चड्ढशड्डह्म्स्रद्ग&ड्डद्व२०२३ और ट्विटर हैंडल ञ्चह्वश्चड्ढशड्डह्म्स्रद्ग&ड्डद्व२३ भी शुरू किया जा रहा है। परीक्षार्थियों के मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए दो डेल्पलाइन नंबर 18001805310 और 18001805312 भी शुरू कर दिया गया है।

नकल करायी तो लगेगा रासुका
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की गुरुवार से शुरू हो रही परीक्षा को लेकर इस बार काफी सख्त इंतजाम किए गए हैं। नकल माफिया पर रासुका लगाया जाएगा और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा में बाधा और खलल डालने वाले अराजक तत्वों के घर की कुर्की की जाएगी। पहली बार उत्तर पुस्तिकाओं पर बार कोड होगा। अभी तक परीक्षा के बाद कापियां प्रधानाचार्य कक्ष में रखी जाती थी, अब अलग कमरे में स्ट्रांग रूम बनाकर रखी जाएंगी। स्ट्रांग रूम में वायस रिकार्डर व सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। दो सशस्त्र पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। प्रश्नपत्र लीक न हों इसके भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिला मुख्यालय से डबल लाक स्ट्रांग रूम से सील बाक्स में प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंचाए जाएंगे और वहां डबल लाक अलमारी में रखने के दौरान केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट तीनों मौजूद रहेंगे। इनमें से कोई एक भी अनुपस्थित हुआ तो कार्रवाई होगी।

चार जोन व 20 सेक्टर में बंटा जिला
यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए जिले को चार जोन तथा 20 सेक्टरों में बांटा गया है। शहर में दो जोन तथा गंगापार और यमुनापार में एक-एक जोन बनाए गए हैं। गंगापार और यमुनापार की सात तहसीलों में सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा शहर में छह सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इन मजिस्ट्रेटों के साथ पुलिस के अधिकारी भी लगाए गए हैं। डीएम संजय कुमार खत्री ने जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में एडीएम रैंक के अधिकारी तैनात किए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में विभिन्न विभागों के अधिकारी लगाए गए हैं। सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार और एसीएम को सुपर सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है। परीक्षा के प्रश्न पत्र भी मजिस्ट्रेटों की निगरानी में केंद्रों पर भेजे जाएंगे। अंग्रेजी, गणित, विज्ञान आदि प्रमुख विषयों की परीक्षा के दौरान मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग भी करेंगे। इसके अलावा तीन सुपर जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए हैं। डीएम भी भ्रमण करेंगे।

परीक्षा नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की गयी है। जिला से लेकर स्टेट लेवल तक निगरानी की व्यवस्था है। नकल कराने वाले से सख्ती से निबटने के इंतेजाम किये गये हैं। जिलों के साथ केन्द्र व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश भेजे जा चुके हैं।
दिब्यकांत शुक्ला
सचिव, यूपी बोर्ड