प्रयागराज (ब्यूरो)। महिला सम्बंधी मामलों के निस्तारण व विवेचना को लेकर सरकार और अफसर दोनों का कांस्पेप्ट क्लियर है। लगातार अधिकारी कोशिश में जुटे हैं कि हालात में सुधार आ जाय। इस स्थिति में चेंज तो दूर थानों व चौकियों पर तैनात मातहतों की गश्ती पुलिसिंग एवं ड्यूटी तक में लापरवाही जारी है। थाना और चौकी पुलिस की लापरवाही से परेशान पब्लिक इंसाफ के लिए एसएसपी के चौखट पर पहुंच रही है। शिकायतों को देखते हुए एक्शन मोड में आए एसएसपी खुद मैदान में उतर पड़े हैं। उनके जरिए औचक निरीक्षण और कार्रवाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन लापरवाही सामने आने पर पुलिस कर्मियों के लाइन हाजिर व सस्पेंसन की कार्रवाई
हो रही है। यहां तक की घोर लापरवाही पर एसएसपी एक थाने की आधी फोर्स को लाइन हाजिर कर चुके हैं। फिर भी मातहत हैं कि उनके जेहन में इस कार्रवाई का खौफ घर नहीं कर रहा। अफसरों की इस सख्ती के बावजूद पुलिस के जवान सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं।
पब्लिक हो रही है परेशान
थाना व चौकी पुलिस की लापरवाही का खामियाजा आम पब्लिक व फरियादियों को भुगतना पड़ रहा हे। दबंग व जिससे फरियादी पीडि़त हैं वह उन पर हावी होते जा रहे हैं। रात में गश्त के बेदम होने से भी सफर कर रहे लोगों व मोहल्लों में चोर व लुटेरों का खतरा कम नहीं हुआ है। रात 11 बजे के बाद किसी भी चौराहे व मोहल्ले में पुलिस की गश्त शहर में नहीं आ रही है। दबी जुबान लोग कहते हैं कि यह स्थिति शहर के करीब हर थाना क्षत्रों में हैं।
अब तक हुई कार्रवाई पर नजर
छह अप्रैल को एसएसपी ने धूमनगंज के कालिंदीपुर में गाड़ी पर नंबर प्लेट नहीं होने से इंस्पेक्टर नागेंद्र मिश्र का पांच हजार का जुर्माना वसूला गया
आठ अप्रैल को एसएसपी ने पुलिस लाइंस में ट्रेनिंग की चेकिंग की इस दौरान आरटीसी मनोज सस्पेंड किए गए, सीओ लाइन व दोनों आरआई से जवाब तलब किया गया
नौ अप्रैल को कर्नलगंज के दो दरोगाओं हर्षवीर सिंह व शेहराब आलम ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की तो उन्हें भी सस्पेंड कर दिया गया
फतेहपुर में तैनाती के दौरान हंडिया इंस्पेक्टर केशव वर्मा की लापरवाही सामने आने पर 11 अप्रैल को एसएसपी ने सस्पेंड किया
ग्याहर अप्रैल को ही दस बजे किए गए निरीक्षण में सीओ द्वितीय सहित दो सिपाही छोड़ सभी अनुपस्थित मिलने पर फटकार लगाई गई
इतना ही नहीं 14 अप्रैल को निरीक्षण में लापरवाही कोरांव प्रभारी दरोगा संतोष व महिला हेल्प डेस्क प्रभारी के विरुद्ध जांच के आदेश दिए
चौदह अप्रैल को ही घूरपुर थाने में तैनात सिपाही कुशल द्विवेदी व मो.आरिफ सिद्दीकी सस्पेंड किए गए। नशे में धुत जवानों के पास से पिस्टल मिलने पर जेल भेजे गए
बीस अप्रैल को करछना थाने के औचक निरीक्षण में घोर लापरवाही मिलने पर एसएसपी ने दो दरोगा दो महिला आरक्षी समेत 10 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया
बाइस अप्रैल को मुल्जिम पक्ष को लाभ पहुंचाने विवेचना सही से नहीं करने पर थाना प्रभारी कीडगंज मनोज यादव व बैरहना चौकी प्रभारी मनोज कुमार सस्पेंड कर दिए गए
काम में जो भी लापरवाही बरतेगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिकायतों व विवेचनाओं क निस्तारण में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। पुलिस कर्मचारी अपनी आदत में सुधार नहीं लाते तो कार्रवाई के जिम्मेदार वह खुद होंगे।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज