प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सत्यापन के जरिए अपराधियों व माफिया की कुंडली तैयार करने के लिए निगरानी दस्ता के जवानों को सिविल लाइंस सुभाष चौराहे से रवाना किया गया। जवानों को रवाना करने से पहले एसएसपी द्वारा चौराहे पर ब्रीफिंग की गई। उन्होंने कहा कि टीम के जवान अपराधियों व माफियाओं एवं उनके घरों पर नजर रखेंगे। पूछताछ और मुखबिरों एवं गोपनीय तरीके से पता लगाएंगे कि जेल से बाहर आ चुके अपराधी कर क्या रहे हैं। उनके नेटवर्क में कौन-कौन से लोग हैं। अपराधियों के गुर्गों की भी क्राइम लिस्ट तैयार करेंगे। यदि अपराधी या माफिया जेल में हैं तो उनके गुर्गे बाहर क्या कर रहे हैं। निगरानी दस्ता यह बात भी मालूम करेगी। इसके बाद रिपोर्ट थाने से लेकर एसपी और एसएसपी तक को देंगे। निगरानी दस्ता की प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अधिकारियों द्वारा माफियाओं व अपराधियो एवं उनके गुर्गों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अब यह निगरानी दस्ता एसएसपी के सपनों और मंशा पर कितना खरा उतरेगी। यह बात फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। निगरानी दस्ता को रवाना करते वक्त एसपी क्राइम सतीशचंद्र व एसपी सिटी दिनेश सिंह एवं सीओ शाहगंज और सिविल लाइंस भी मौजूद रहे।

निगरानी दस्ता जेल में बंद अपराधियों व माफियाओं के गुर्गों की सक्रियता का पता लगाएगी। साथ जो अपराधी व माफिया जेल से बाहर है समाज में उनकी सक्रियता व कार्यों के बारे भी रिपोर्ट तैयार करेगी। इन अपराधियों के गुर्गों द्वारा किए जा रहे अपराध का भी सत्यापन टीम द्वारा किया जाएगा। रिपोर्ट पर कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज