चाका ब्लाक के सामने रीवा राजमार्ग पर किया चक्काजाम

- करंट से झुलसने के बाद बिजली मिस्त्री की हुई थी मौत

- मुआवजा व घर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की परिजनों की मांग

PRAYAGRAJ: गुरुवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलसे बिजली मिस्त्री की मौत हो गई। इस घटना से नाराज परिवार वालों ने शुक्रवार को चाका ब्लाक के सामने रीवा राजमार्ग पर सड़क पर बॉडी रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजन मुआवजे ओर घर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे थे। चक्काजाम के कारण सड़क पर वाहनों की कतार लग गई। जिसके कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर भारी फोर्स के साथ मौके पर एसडीएम करछना, डिप्टी एसपी शुभम तोदी पहुंच गए। करीब आधे घंटे बाद मुकदमा दर्ज कराने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ।

इलाज के दौरान हुई मौत

नैनी कोतवाली क्षेत्र के गोविंदपुर कॉलोनी में गुरुवार की सुबह निर्माणाधीन भवन में स्थानीय निवासी बिजली मिस्त्री निरंजन (27) पुत्र राजू वायरिंग का काम कर रहा था। उसी दौरान हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आ जाने से वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसे सीएचसी चाका अस्पताल ले जाया गया। जहां से उसे डॉक्टरों ने प्रयागराज चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद उसके परिजन उसकी बॉडी लेकर चाका ब्लाक के सामने पहुंचे और राजमार्ग पर जाम कर दिया। सूचना पर नैनी पुलिस भी पहुंच गई ओर परिजनों को समझने के प्रयास किया। लेकिन परिजन मुआवजे ओर घर मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग कर रहे थे। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर परिजनों को वहां से हटाया ओर जाम समाप्त कराया।