एकमुश्त समाधान योजना शुरू, 15 मार्च तक उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ

PRAYAGRAJ: बिजली

विभाग ने बकाएदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना की शुरूआत कर दी है। 15 मार्च तक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकते हैं। योजना के तहत 31 जनवरी तक के पूरे बकाये का तीस प्रतिशत व वर्तमान बिल जमा कर योजना में पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद 31 मार्च तक शेष बकाया भुगतान कर उपभोक्ता ब्याजमाफी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

इस योजना के तहत सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में सिटी की तुलना सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुये। अधिशाषी अभियन्ता अविनाश पटेल ने बताया कि सभी घरेलू व निजी नलकूप वाले किसान इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

आरसी जारी वालों को भी मौका

जिन उपभोक्ता के खिलाफ पूर्व में आरसी जारी की गई है। वह भी इस योजना का लाभ सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए उपभोक्ता टोल फ्री नंबर 1912 पर संपर्क कर सकते हैं। अधिशाषी अभियंता ने बताया कि जो उपभोक्ता इस योजना से छूट जाता है तो उनसे विभाग समय सीमा खत्म होने के बाद सरचार्ज के साथ बकाया वसूलेगा। उनके घरों का कनेक्शन भी काटा जाएगा।

पूर्व की भांति इस बार भी एक मुश्त समाधान योजना शुरू की गई है। इस योजना में ग्रामीण व नगरीय इलाकों के विद्युत उपभोक्ता लाभ उठा सकते हैं। एक मार्च से 15 मार्च तक रजिस्ट्रेशन कराने पर उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट मिलेगी।

आलोक सिंह यादव, कानपुर रोड एसडीओ