सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड पर एसटीएफ की जनपदीय टीम ने किया गिरफ्तार, चार पिस्टल व आठ मैग्जीन बरामद
PRAYAGRAJ: बिहार के मुंगेर की चार पिस्टल लेकर सिविल लाइंस रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे सप्लायर को एसटीएफ की टीम ने दबोच लिया। इस बात की खबर सिविल लाइंस पुलिस को उस समय हुई जब उसे लेकर टीम थाने पहुंची। अंतरप्रांतीय गन सप्लायर गैंग का ये गुर्गा पहले भी कई दफा सप्लाई कर चुका है। एसटीएफ को भनक न लगी होती तो वह आराम से मौत के इस सामान को ठिकाने तक पहुंचा कर निकल लेता। फिर खरीदार इस पिस्टल से जिले में वारदात को अंजाम देते।
गैंग के अन्य गुर्गो की तलाश शुरू
स्पेशल टास्क फोर्स को खबर मिली थी कि एक शख्स पिस्टल लेकर सप्लाई के लिए बस से प्रयागराज जा रहा है। सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक केसी राय व अतुल कुमार सिंह उप निरीक्षक वेद प्रकाश पांडेय टीम के साथ एक्टिव हो गए। बताया गया कि रोडवेज बस अड्डे के पास टीम नगर गड़ा कर बैठ गई। जिस बस में उसके होने की सूचना थी उसके पहुंचते ही सभी लोग एक्टिव हो गए। एक-एक सवार को दूर से ही वाच करने लगे। एक बैग लेकर उतरा शख्स संदिग्ध दशा में दिखाई दिया। मेन गेट से निकलने के बजाय वह पिछले गेट से निकलने की कोशिश करने लगा। यह देख टीम ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से टीम को चार पिस्टल, आठ मैग्जीन मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम गुड्डू कुमार पुत्र श्रीलाल मण्डल निवासी सीताकुण्ड डीह थाना मोफस्सिल जिला मुंगेर बिहार बताया। एसटीएफ के मुताबिक वह इस गन को लेकर सप्लाई करने के लिए आया हुआ था। उसके गैंग के अन्य गुर्गो के नाम और बरामद पिस्टल के खरीदार के नाम भी टीम को मिल गए हैं। टीम उनकी तलाश में लग गई है।