- विपक्षी को फंसाने के लिए दोस्त के साथ सनी ने रची साजिश

- मामले में दारागंज पुलिस ने सनी समेत चार लोगों को किया गिरफ्तार

PRAYAGRAJ: जमीन की रंजिश में विपक्षी को फंसाने के लिए सनी मिश्रा ने दोस्त के साथ मिलकर फायरिंग की स्क्रिप्ट तैयार की थी। सारा कुछ प्लान के मुताबिक ही चल रहा था। मंसूबे को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हमलावरों से 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ था। फायरिंग के लिए पिस्टल तक सनी ही युवकों को उपलब्ध कराया था। पांच हजार रुपये वह पहले दे रखा था। शेष पंद्रह हजार रुपये बाद में वह हमलावरों को देता। बाइक सवार युवक हमला तो किए मगर, गोली सनी के बजाय आटा लेने पहुंचे छात्र को जा लगी। इसके बाद सनी का पूरा परिवार विपक्षी पर हमला करने का आरोप लगाने लगा। मकसद सिर्फ इतना था कि विपक्षी पर 307 का मुकदमा लिखवा कर जेल भेजवा दिया जाय।

जांच में सनी हुआ बेनकाब

दारागंज के बक्सी तीनमुहानी मोहल्ला निवासी सनी आटा चक्की का संचालक है। जमीन को लेकर सनी का कुछ लोगों से विवाद था। सनी के विपक्षियों से अतुल निषाद से भी तनातनी चल रही थी। लिहाजा दो दुश्मन सनी और अतुल निषाद मिलकर विपक्षी को जेल भेजवाने का प्लान बना बैठे। प्लान को अंजाम देने के लिए अतुल ने झूंसी में कैफे चलाने वाले गोलू से संपर्क किया। गोलू को रुपयों की कुछ जरूरत थी। अतुल निषाद व सनी ने गोलू को बीस हजार रुपये देने पर राजी हो गए। इसके लिए गोलू से सर्त रखी गई कि वह सनी पर ऐसे फायरिंग करेगा कि गोली पैर में लगे। इस काम के लिए गोलू तैयार हुआ और अपने दोस्त अतुल गौड़ निवासी खरका नैनी से संपर्क किया। ऑफर सुनकर अतुल गौड़ तैयार हो गया। इसके बाद सनी ने ही गोलू को पिस्टल भी दिया। पिस्टल लेकर गोलू और अतुल गौड़ फायरिंग के लिए बाइक से सनी की आटा चक्की पर पहुंचे। सनी चक्की के दरवाजे पर खड़ा था। अचानक आटा लेने प्रतियोगी छात्र रामप्रकाश यादव पहुंच गया। वह जैसे ही फायरिंग किए गोली छात्र को लग गई और बखेड़ा खड़ा हो गया। पुलिस की जांच में सनी और अतुल निषाद के प्लान का खुलासा हुआ तो सभी चौंक गए। नैनी के खरका निवासी अतुल गौड़ ने बहाने से दोस्त की बाइक मांग लाया था।

मामले में सनी मिश्रा, अतुल निषाद व गोलू एवं अतुल गौड़ गिरफ्तार किए गए हैं। हमले की पूरी साजिश सनी दोस्त अतुल के साथ मिलकर रचा था। ताकि वह विपक्षियों को मुकदमे फंसा कर जेल भेज सकें।

जय प्रकाश शाही, इंस्पेक्टर दारागंज