शहर में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जबरदस्त रश है। केंद्रों पर सुबह से लाइन लग रही है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर अपना टीका लगवा रहे हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि बहुत से लोग कोविन पोर्टल पर अपना स्लॉट बुक कराना चाहते हैं लेकिन उनको स्लॉट बुक नहीं हो पा रहा है। इससे परेशान होकर वह कंट्रोल रूप में कॉल करके सवाल कर रहे हैं। इन्ही सवालों को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ। तीरथ लाल से सवाल जवाब किया।
सवाल- लोगों के कंट्रोल रूम में सबसे ज्यादा सवाल स्लॉट बुक कराने को लेकर आ रहे हैं। उनका कहना है कि बार-बार ट्राई करने के बाद भी उनको डेट, टाइम और प्लेस बुक नहीं हो पा रहा है।
जवाब- 18 से 44 साल के बीच टीका लगवाने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सेंटर्स पर रोजाना हजारों लोग पहुंच रहे हैं। देखा जा रहा है कि रविवार को ही शनिवार तक का पूरा स्लॉट बुक हो जा रहा है। ऐसे में बहुत से लोगों को अगले वीक में नंबर आने का इंतजार करना पड़ रहा है।
सवाल- अपना स्लॉट बुक कराने के लिए लोगों को क्या करना होगा। आखिर कैसे उन्हें टीका लगवाने में सक्सेज मिल पाएगी।
जवाब- अगर संडे को कोविन पोर्टल के जरिए स्लॉट बुक कराया जाए तो केंद्र का नाम, प्लेस और टाइमिंग मिल जाएगी। इस समय पोर्टल खुलते ही आंधे से एक घंटे के भीतर सभी स्लॉट बुक हो जा रहे हैं। इसकी वजह से लोगों को प्राब्लम हो रही है।
सवाल- ऐसे तो हजाराें लोग बिना टीकाकरण के रह जाएंगे। कोई और आप्शन नहीं तलाशा जा रहा है।
जवाब- हम लोग सप्ताह में बाकी दिन भी पोर्टल खोलने पर विचार कर रहे हैं। हो सकता है कि सप्ताह में एक या दो दिन पुन: स्लॉट बुक कराने का आप्शन दिया जाए। इस बारे में अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
सवाल- प्राइवेट अस्पतालों में कब से टीका लगेगा। जहां लोग पैसा देकर आसानी से बिना रश अपना वैक्सीनेशन करा सकते हैं.,
जवाब- अभी हमारे पास सरकारी केंद्रो पर कोरोना वैक्सीनेश कराए जाने का आदेश है। जैसे ही प्राइवेट सेंटर्स पर वैक्सीनेशन कराने का आदेश आएगा। उसको हरी झंडी दे दी जाएगी। फिलहाल अभी ऐसा कोई आदेश नही है।
सवाल- कुछ लोगों के पास बिना वैक्सीनेशन कराए ही मैसेज आ गया है। ऐसे मामलों में दोबारा वैक्सीनेशन भी किया जाएगा।
जवाब- कुछ मामलों में ऐसा सामने आया है लेकिन इन मामलों की जांच की जा रही है। जो भी रिपोर्ट आएगी उसके हिसाब से कदम से उठाए जाएंगे।