प्रयागराज ब्यूरो । यहां तक कि मेले से बाहर जाने वाले वाहनों को भी वापस भेज दिया गया। शाम को यह सब वापस निकाले गए। हालांकि शनिवार के जाम से सबक लेते हुए रविवार को यमुना पुल पर पुलिस को तैनात किया गया था। साथ ही भारी वाहनों को पार्किंग में लगवाया गया। लेकिन भीड़ के चलते जाम की समस्या बनी रही। मेला क्षेत्र से सटे मुहल्लों के अलावा नया यमुना पुल, शास्त्री पुल पर भी जाम लगा रहा। संडे को घूमने निकल लोगों का आनंद जाम के चलते किरकिरा हो गया।

मार्निंग से आने लगे वाहन

जैसे-जैसे माघ मेला अपने अंत की ओर अग्रसर है, वैसे वैसे भीड़ अपने चरम पर पहुंच रही है। रविवार को पुन: लाखों लोगों ने मेले में जाकर आनंद लिया। अवकाश होने की वजह से सुबह से ही चार पहिया वाहनों से लोगों की भीड़ आने लगी थी। इसको देखकर पुलिस सतर्क हो गई और दोपहर में चार पहिया के प्रवेश पर रोक लगा दी गई। उनको पार्किंग में लगवाया जाने लगा। पांटून पुल इतने जाम थे कि जो लोग अपने तीन पहिया या चार पहिया से मेले से बाहर जाना चाहते थे उन्हें भी वापस शिविरों में भेज दिया गया।

पुल पार नही कर पाए भारी वाहन

दूसरी ओर शनिवार के भीषण जाम से सबक लेकर पुलिस ने नए यमुना पुल पर सख्ती बरतनी शुरू कर दी। रविवार को नैनी की ओर से आने वाले भारी वाहनों को पार्किंग पर लगवा दिया गया। इससे पुल पर ट्रैफिक जाम नही हुआ बल्कि वाहन धीरे धीरे पास होते रहे। केवल चार पहिया और दो पहिया वाहनों को निकलने दिया गया। जबकि शनिवार को भारी वाहनों के आने से पुल पर घंटों जाम की स्थिति बनी रही थी।

बक्शी बांध भी हो गया जाम

शाम को रेलवे क्रासिंग एक घंटे तक बंद हो जाने से बक्शी बांध वाला रास्ता भी जाम हो गया। इसकी वजह से लेागों को मेले में पहुंचने में दो घंटे तक लगे। भीषण जाम की वजह से नागवासुकी मंदिर तक वाहनों की लाइन लग गई और फाटक खुलने के बाद वाहन रेंगते रहे। गाडिय़ों में बैठै बच्चे और महिलाएं भी परेशान हो गए।

भंडारे में उमड़े श्रद्धालु

माघ मेले में रविवार को शिविरों में भंडारे का आयोजन किया गया। इसी क्रम में अक्षयवट मार्ग उत्तरी पट्टी स्थित कल्पवास शिविर में राजेंद्र बहादुर सिंह व नारायण स्वरूप अस्पताल मुंडेरा के संचालक डॉ। राजीव सिंह की ओर से सत्यनारायण कथा, शय्यादान, भोग प्रसाद व भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर भगवान का प्रसाद चखा। इसी तरह सेक्टर नंबर पांच संगम लोअर मार्ग स्थित श्रीमहादेव सेवा संस्थान के अध्यक्ष आचार्य बालकृष्ण जी महाराज की ओर से रविवार को पार्थिव शिवलिंग निर्माण, महादेव के महारुद्राभिषेक, पुर्णाहूति और भंडारे का आयोजन किया गया।