4 मई से होगी शुरुआत, 5 जुलाई तक रहेगा अवकाश, कैलेंडर के अनुसार 15 मई से शुरू होना था समर वेकेशन

परीक्षा की तिथियां घोषित नहीं, यूनिवर्सिटी में नए सत्र में प्रवेश पर भी स्थिति स्पष्ट नहीं

इलाहाबाद यूनिवíसटी ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए 4 मई से समर वेकेशन घोषित कर दिया गया है। कैलेंडर के अनुसार यूनिवíसटी में समर वैकेशन की शुरुआत 15 मई से होनी थी। शुक्रवार को कुलपति प्रो। संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सभी संकाय के डीन और एचओडी की वर्चुअल मीटिंग यह फैसला लिया गया। मिटिंग में कोरोना के चलते बिगड़ रही स्थिति पर मंथन किया गया। तय किया गया कि समर वेकेशन के बाद इलाहाबाद यूनिवíसटी 5 जुलाई को खुलेगी।

प्रोफेसर व कर्मचारी हो चुके संक्रमित

इलाहाबाद यूनिवíसटी के प्रोफेसर और कर्मचारियों के कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। यूनिवíसटी और उसके संघटक डिग्री कालेजों में अभी तक सैकड़ों कर्मचारी, प्रोफेसर एवं टीचिंग स्टाफ और उनकी फैमली मेंबर्स कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कई प्रोफेसर व कर्मचारियों की कोरोना संक्रमण के कारण असामयिक मौत भी हो चुकी है। ऐसे में यूनिवíसटी स्टूडेंट्स और स्टाफ के जीवन से किसी भी प्रकार का रिस्क लेने की स्थिति में नहीं है। शुक्रवार को मीटिंग के दौरान कुलपति ने कहा कि ग्रीष्म अवकाश के पुन‌र्स्थगन का निर्णय यह देखते हुए लिया गया है कि यूनिवíसटी के टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ वर्क के कई मेंबर्स के जीवन की क्षति कोविड से हुई है। अधिकतर टीचर्स व नॉन टीचिंग स्टाफ के परिवार कोविड से जूझ रहे हैं। ऐसे में सभी की सुरक्षा के लिए ये कदम जरूरी है।

परीक्षा पर बाद में होगा निर्णय

समर वैकेशन 11 दिन पहले शुरू होने का निर्णय लिए जाने बाद परीक्षाओं को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान कुलपति ने कहा कि परीक्षा समिति की बैठक भी शीघ्र होगी। जिसमें परीक्षा और परीक्षा परिणामों से संबंधित निर्णय लिए जाएंगे। इस संबंध में यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी की गयी ऑफिशियल रिलीज में यूनिवर्सिटी में नए सत्र के लिए शुरू होने वाली प्रवेश प्रक्रिया का कोई जिक्र नहीं किया गया है।