मेयर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने लापरवाही पर कचहरी व तुलसीपुर के सुलभ शौचालय का नहीं किया उद्घाटन
महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नन्दी द्वारा नमामि गंगे योजनांतर्गत निíमत सुलभ शौचालय नागवासुकि मंदिर के पास का लोकार्पण महापौर प्रयागराज अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया वहीं तुलसीपुर व कचहरी परिषद में शिलापट में लापरवाही को देखते हुए सुलभ शौचालय का लोकार्पण मेयर ने नहीं किया। साथ ही पर्यावरण अभियंता को चेतावनी दी की इस शिलापट को लेकर इस प्रकार की लापरवाही न की जाय।
गायब था क्षेत्रीय पार्षद का नाम
एक तरफ जहां मेयर ने नमामि गंगे योजनांतर्गत निíमत सुलभ शौचालय नागवासुकि मंदिर के पास का लोकार्पण किया। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद रंजू कुमार निषाद, अनूप मिश्रा नामित पार्षद, जोनल अधिकारी संजय ममगई, क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक, आनंद चौहान, शिवेश तिवारी एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं दूसरी ओर कचेहरी परिसर में लगे पत्थर पर क्षेत्रीय पार्षद का नाम अंकित न होकर अन्य पार्षदों का नाम अंकित किया गया था, वहीं तुलसीपुर में पत्थर मेज पर रखा गया तथा क्षेत्रीय पार्षद का नाम न होकर अन्य पार्षदों का नाम अंकित किया गया था। जिस कारण दोनों सुभल शौचालयों का उद्घाटन ने नहीं किया। साथ ही पर्यावरण अभियंता को चेतावनी दी की यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो।
तुलसीपुर व कचहरी परिसर में क्षेत्रीय पार्षदों का नाम नहीं था। जो उचित नहीं है। साथ ही अन्य अनियमितता भी पायी गई। इसलिए दोनों स्थानों पर उद्घाटन नहीं किया गया।
अभिलाषा गुप्ता नंदी, मेयर, प्रयागराज