प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडीए की महायोजना 2031 को लेकर चार दिनों तक जन सुनवाई हुई। गुुरुवार को 143 लोगों को बुलाया गया था जिसमें 65 लोग ही शामिल हुए। चार दिनों तक चली जन सुनवाई में 376 लोग शामिल हुए। अधिकतर लोगों की मांग भू उपयोग को बदलने की थी। वही डाग और कैटल कालोनी की मांग पर अधिकारियों का कहना है कि कैटल और डाग कालोनी गंगापार और यमुनापार एरिया में बनाई जाएगी। महायोजना को लागू करने से पहले इस पर आपत्ति और सुझाव लिए जा रहे हैं। इसमें 573 लोगों ने आवेदन किया था। इस पर पीडीए भी अमल करेगा। पीडीए के टाउन प्लानर टीपी सिंह ने बताया कि आपत्ति और सुझाव को लेकर हुई बैठक में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। इनमें से कई सुझाव पर अमल भी किया जाना है।