रियलिटी चेक

20 अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर रिपोर्टर ने किया कॉल, 13 अफसरों ने नही दिया रिस्पांस

- शासन स्तर पर अधिकारियों को सीयूजी फोन उठाने का दिया गया है आदेश

प्रयागराज- इसे व्यस्तता कहें या कुछ और लोगों की शिकायत है कि अधिकारियों के सीयूजी नंबर जल्दी नही उठते हैं। इसकी तस्दीक करने के लिए गुरुवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पुलिस व प्रशासन के महत्वपूर्ण अधिकारियों के सीयूजी नंबर पर अननोन नंबर से कॉल किया। जिसका रिस्पांस बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। हमने कुल 20 अधिकारियों के नंबरों पर कॅाल किया जिसमें से 7 ने रिस्पांस दिया और 13 अधिकारियो ने कॉल रिसीव नहीं की।

कमिश्नर नाट रिचेबल, आईजी-डीएम नाट रिसीव

रिपोर्टर ने रियलिटी चेक के दौरान गुरुवार को शाम 4 से 6 बजे के बीच सीयूजी नंबर पर कॉल किया था। जिसमें कमिश्नर संजय गोयल का नंबर नाट रिचेबल बता रहा था। वही आईजी जोन केपी सिंह और डीएम भानुचंद्र गोस्वामी का सीयूजी नंबर रिसीव नही हुआ। इसके अलावा अन्य अधिकारियों का सीयूजी नंबर भी रिसीव नही हो सका।

रैंडम कॉल के जरिए क्रॉस चेकिंग

रिपोर्टर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए सीयूजी नंबर खुद ही रिसीव करने का आदेश दिया है। जिसके आधार पर दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम ने गुरूवार को सरकारी विभाग के अलग-अलग बीस अफसरों के सीयूजी नंबर पर कॉल लगाकर रियलिटी चेक किया। बता दें कि पिछले दिनों सीएम के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर यूपी के कई जिलें के अफसरों के सीयूजी नंबर पर रैंडम काल कर चेक किया गया। कुछ जिलों के डीएम, कमिश्नर व एसएसपी के सीयूजी नंबर पर काल किया। लेकिन उठा नहीं। उनमें प्रयागराज के अफसर भी शामिल थे।

इन्होंने दिया रिस्पांस

- डीआईजी/एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के सीयूजी नंबर पर शाम 4:51 पर कॉल किया गया। फोन रिसीव होने पर उन्होंने बताया कि वह मीटिंग लेने जा रहे हैं।

- एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के सीयूजी नंबर पर समय शाम 5:21 पर कॉल किया गया। उन्होंने फोन उठाकर रिस्पांस दिया। उस वक्त वह मीटिंग में मौजूद थे।

- एआरटीओ प्रशासन डा। सियाराम वर्मा को शाम 4:55 पर कॉल किया गया। इस दौरान वे लोक सेवा आयोग में जरूरी काम से गए हुए थे।

- सीएमएस बेली डा। किरण मलिक के पास शाम 5:01 पर कॉल किया गया। उनका फोन भी उठा। वह हास्पिटल से घर जा रही थी।

- एडीएम सिटी अशोक कनौजिया के पास शाम 5.19 पर कॉल किया गया। उन्होंने कॉल उठाकर जन सूचना आयोग लखनऊ में होने की बात बताई।

- आरटीओ प्रवर्तन राजकुमार सिंह के पास शाम 5:53 पर कॉल किया गया। उनका कॉल उठा। वह मीटिंग खत्म करके घर जा रहे थे।

- बीएसए संजय कुमार कुशवाहा के पास 6:09 पर कॉल किया। उन्होंने बताया कि वे संगम सभागार में मीटिंग अटेंड करने जा रहे थे।

इनका रिसीव नहीं हुआ कॉल

कमिश्नर, डीएम, मुख्य अभियन्ता, आईजी जोन प्रयागराज, नगर आयुक्त नगर निगम, एसपी यमुनापार, एसपी ट्रैफिक, एयरपोर्ट डायरेक्टर, जार्जटाउन थाना प्रभारी, एआरएम प्रयाग डिपो, अधिशाषी अभियन्ता टैगोर टाउन मनोज अग्रवाल, जीआरपी सीओ, अधिशाषी अभियन्ता करेलाबाग महेन्द्र प्रसाद। इन सभी अफसरों को अलग-अलग समय पर उनके सीयूजी नंबर पर काल किया गया लेकिन रिसीव नहीं हुआ।