प्रयागराज ब्यूरो । पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन सिंह का जौनपुर के परमालपुर में श्रीमती कांती देवी जनता विद्यालय है। इस विद्यालय में इलाके के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। स्कूल की ओर से छात्रों को घुमाने के लिए प्लान तैयार किया गया। यहां सभी छात्रों को आनन्द भवन व तारा मण्डल दिखाया जाएगा। इसके बाद उन्हें प्रतापगढ़ जिले के कुण्डा तहसील स्थित मनगढ़ धाम घुमाने के लिए जाना था। स्कूल प्रशासन द्वारा टूर प्लान के बारे में छात्रों से बताया गया। कहा गया कि टूर पर जाने के इच्छुक छात्र 300 रुपये प्रति स्टूडेंट फीस जमा करें। बस में सवार स्कूल टीचर प्रीति मौर्या व राधिका मौर्या के मुताबिक टूर के लिए छात्रों द्वारा निर्धारित शुल्क जमा किया गया। इसके बाद टूर पर जाने वाले 73 छात्रों की लिस्टिंग हुई। लिस्ट में शामिल सभी 73 छात्र शनिवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बस में सवार होकर टूर के लिए निकल पड़े। उन्हें गाइड करने के लिए विद्यालय का करीब दस स्टाफ भी बस में सवार हो गया। इस तरह स्कूल की ओर से टूर के लिए बुक की गई बस में छात्र सहित कुल 83 लोग सवार होकर प्रयागराज के लिए निकल पड़े। रास्ते भर बस में छात्र खुशी से झूमते व गाते रहे।
टूर में कक्षा नौ से 12 तक के छात्र थे शामिल
बस में सवार सभी छात्र बस में कक्षा 09, 10 व 11 और 12 के थे। इन छात्रों की बस सुबह करीब पौने नौ बजे हंडिया थाना क्षेत्र स्थित भेसकी गांव के पास हाईवे पर पहुंची। यहां अचानक हंडिया के ही खुशहाल का पूरा तारा का पूरा निवासी संतोष बाइक लेकर बस के सामने आ गया। छात्रों की मानें तो बाइक अचानक बस के सामने आया और ब्रेक मार दिया। बस बाइक से टकराई और उस पर सवार यानी संतोष हाईवे पर घिसटते हुए दाहिनी तरफ जा गिरा। जबकि बस की टक्कर से बाइक के परखच्चे उड़ गए। यह सब इतनी तेज व जल्द ही हुआ कि किसी को पलक झपकाने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे के बाद बस चालक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एका-एक चालक बस दाहिने फिर तुरंत बाईं तरफ मोड़ दिया। इससे बस लहराते हुए बाईं ओर हाईवे पर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार छात्रों व टीचर्स में चीखपुकार मच गया। चालक और खलासी बस से कूद कर भाग निकले। हाईवे पर छात्रों से भरी स्कूल बस को पलटते देखकर तमाम यात्री शोर मचाने लगे। हाईवे के यात्रियों की आवाज सुनकर भेसकी गांव के लोग दौड़कर जा पहुंचे। ग्रामीण फौरन हंडिया पुलिस को खबर दिए और छात्रों को बचाने में जुट गए। तब तक हंडिया सीओ सुधीर कुमार थाने की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। राहत कार्य चल ही रहा था एसडीएम व अन्य तमाम पुलिस अफसर भी जा पहुंचे। पलटी हुई बसों में फंसे छात्रों को बाहर निकालने का काम बगैर देर किए युद्ध स्तर पर शुरू किया गया।
कुल के इकलौते चिराग थे दोनों छात्र
बस से बाहर निकाले गए 16 वर्षीय कक्षा दस के छात्र अनुराग दम तोड़ चुका था। अनुराग जौनपुर जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र स्थित भर्तीपुर गांव निवासी महेंद्र कुमार गौतम का इकलौता बेटा था। दूसरा छात्र 15 वर्षीय कक्षा नौ में पढऩे वाले अंकित यादव की सांसें थम चुकी थीं। अंकित यादव जौनपुर जिले के भानपुर गांव निवासी रामजतन यादव का बेटा था। बताते हैं कि अंकित तीन बहनों में कुल का इकलौता चिराग था। इन दोनों के साथ बस में सवार छात्र और टीचर को मिलाकर करीब 21 लोगों को गंभीर चोटें आई थी। बगैर देर किए घायलों को पुलिस द्वारा फौरन एसआरएन हॉस्पिटल लाया गया। जबकि मरने वाले छात्रों की बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी गई। हॉस्पिटल भेजे गए घायल छात्रों व शिक्षिकाओं का डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया। इनमें कुछ तो मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिए गए। जबकि पुलिस द्वारा दी गई सूचना पर जौनपुर से हॉस्पिटल पहुंचे परिजन कुछ घायलों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराए। एसआरएन हॉस्पिटल में एडमिट हर्षित, नंदिनी पाल, संतोष विश्वकर्मा, सुनील यादव, खुशी, खुशबू, सुनील यादव, सलोनी व अंजली की हालत देर शाम तक गंभीर बताई गई।
बस हादसे में घायल छात्र व टीचर्स
नीतू सिंह 16 वर्ष पुत्री जयशंकर सिंह निवासी परमालपुर थाना सुदेरी जिला जौनपुर
काजल 16 वर्ष पुत्री सुनील कुमार निवासी कोहडऱा थाना खुरैटी जिला जौनपुर
खुशबू गुप्ता पुत्री 20 वर्ष पुत्री संदीप गुप्ता निवासी भर्तीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर
अंजली सरोज 17 वर्ष पुत्री राजेश कुमार निवासी रामपुर जिला जौनपुर
नन्दिनी पाल 16 वर्ष पुत्री कांतापाल निवासी भर्तीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर
युवराज सिंह 12 वर्ष पुत्र विनय सिंह निवासी परमारपुर जिला जौनपुर
सगुन 40 वर्ष विनय सिंह परमारपुर जिला जौनपुर
काजल 15 वर्ष पुत्री संदीप निवासी भर्तीपुर थाना रामपुर जिला जौनपुर
हर्षित सिंह 22 वर्ष पुत्र स्व। कहर सिंह निवासी कंसरूपुरे दयाल थाना सुरेरी जौनपुर
संतोष 33 वर्ष बाइक सवार निवासी खुशहाल का पूरा तारा का पूरा हंडिया प्रयागराज
प्रीति मौर्या टीचर निवासी सवलेपुर जिला भदोहरी
रोहित 06 वर्ष पुत्र राजबली व अन्नू गौतम पुत्री मान्दार गौतम
अमीर अली पुत्र अली और विकास 16 वर्ष पुत्र दिनेश कुमार
खुशी और राधिका मौर्या 21 वर्ष पुत्री स्व। नखरू मौर्या
इसी के साथ अर्जुन गौतम, सुनील यादव दीपक यादव व अंजली को भी चोटें आईं
इनकी हालत देर रात तक रही गंभीर
घायलों में हर्षित, नंदिली पाल, संतोष विश्वकर्मा, सुनील यादव, खुशी, खुशबू व सुनील यादव एवं सलोनी और अंजली की हालत देर रात तक गंभीर बनी हुई थी। इन सभी नौ छात्रों को एडमिट करके एसआरएन हॉस्पिटल के डॉक्टर इलाज में जुटे रहे। इनके अतिरिक्त ज्यादातर मरहम पट्टी के बाद छोड़ दिए गए। जबकि हॉस्पिटल पहुंचे कुछ अभिभावक अपने बच्चों को लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल चले गए। देर शाम तक पुलिस घायलों को बचाने व उनकी मदद में जुटी। पोस्टमार्टम बाद छात्र अनुराग गौतम व अंकित यादव की बॉडी को पुलिस द्वारा परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। बॉडी लेकर सुबकते हुए परिजन वहां से चले गए।
यदि मृतक छात्रों या घायलों के परिजनों द्वारा तहरीर दी जाएगी तो मुकदमा दर्ज करके मामले में कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पहले जरूरी यह है कि जो घायल हैं उनका सही से इलाज हो और मृतकों के परिजन उनका अंतिम संस्कार करें। घटना हुई है तो कार्रवाई होगी ही।
अभिषेक अग्रवाल, पुलिस उपायुक्त गंगानगर