इलाहाबाद यूनिवíसटी के छात्रों ने अन्वी की सफलता पर दी बधाई
आक्सफोर्ड के छात्रसंघ उपचुनाव में विजेता घोषित
प्रयागराज- भारतवंशी अन्वी भूटानी के आक्सफोर्ड के छात्रसंघ उपचुनाव में विजेता घोषित होने की खुशी संगम नगरी में भी दिखी। पूरब के आक्सफोर्ड के रूप में अपनी पहचान रखने वाले इलाहाबाद यूनिवíसटी के छात्रसंघ के पूर्व पदाधिकारियों के साथ ही छात्रों द्वारा अन्वी को बधाई देने की होड़ लग गई है। इलाहाबाद यूनिवíसटी यूनियन के पूर्व अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि ऑक्सफोर्ड यूनिवíसटी लंदन में देश की बेटी अन्वी भूटानी प्रेसिडेंट चुनी गई। जब ऑक्सफोर्ड यूनिवíसटी में यूनियन का चुनाव हो सकता है तो पूर्व का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाला एयू में स्टूडेंट यूनियन का चुनाव क्यों नहीं हो सकता।
पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विनोद चंद दुबे ने कहा कि भारत में जनतंत्र की जड़ें कितनी गहरी हैं। इस बात से समझा जा सकता है कि हमने जनतंत्र का ध्वज ऑक्सफोर्ड में भी लहरा दिया। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष केके राय ने बधाई देते हुए कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय का गौरवमई छात्रसंघ बहाल हो और यहां भी चुनाव कराया जाए। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण मूíत सिंह यादव ने भी अन्वी भूटानी को बधाई दी है। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ रिचा सिंह आन्वी की जीत को विमेन एंपावरमेंट का एक सिंबल मानती हैं। उन्होंने भी छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग की। वहीं छात्रसंघ बहाली की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष समिति के नेतृत्व में छात्र नेता अजय यादव सम्राट की अगुवाई में अनशन का 306वें दिन भी जारी रहा।