प्रयागराज ब्यूरो जब स्वयं ईश्वर ने गुरु को अपने और माता-पिता से बड़ा दर्जा दे दिया तो फिर सोचना कैसा? इसी उददेश्य के साथ गुरुवार को शहर के तमाम स्कूलों में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। स्कूलों मेें बच्चों ने अपने शिक्षकों पर जमकर स्नेह बरसाया। उनको सम्मानित करते हुए उनके तारीफ के कसीदे गढ़े। स्कूलों में केक काटा गया और सजावट की गई। बच्चों के इस अपनेपन और समर्पण को देखकर गुरुओं ने भी उनको अपना आशीर्वाद प्रदान किया। सरकुलर रोड स्थित कथक केंद्र में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि पूर्व उप शिक्षा निदेशक किरन बाला पाण्डेय तथा विशिष्ठ अतिथि श्याम कृष्ण पाण्डेय को उर्मिला शर्मा द्वारा पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया.इस दौरान केंद्र की छात्राओं ने अद्भुत प्रस्तुतियां दीं।

बच्चों ने बनाया थैंक्यू कार्ड
शिक्षक दिवस के अवसर पर महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में बच्चों ने अपने शिक्षिकाओं के लिए थैंक यू कार्ड बनाया। टीचर्स को कृतज्ञता व्यक्त करते हुए क्राउन बनाकर भेंट किया गया। पतंजलि स्कूल समूह की सचिव डॉ कृष्णा गुप्ता ने बच्चों द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों की सराहना की। प्रिंसिपल अल्पना डे ने विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं व्यक्त की।