प्रयागराज (ब्यूरो)।यूनाइटेड इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (यूआईएम), नैनी, प्रयागराज द्वारा मंगलवार को आयोजित एजुफेस्ट ज्ञान मंथन में देश के विभिन्न राज्यों से 50 से अधिक शिक्षण संस्थानों से 900 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में सभी छात्रों ने उत्सुकतापूर्वक प्रतिभाग किया। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली और महाराष्ट्र भी शामिल रहे। प्रतिभागियों ने ज्ञान मंथन के विभिन्न श्रेणियों जिसमें पॉट पोरी, आर्ट ऑफ स्टार्ट, एड मेनिया, वेस्ट टू वाउ, सॉफ्टवेयर स्कीमिंग, कोड हंट, नाट्यर्पण, प्रतिबिंब, मेहंदिका और कीबोर्ड कॉम्बेटिंग शामिल थे, में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
विजेता किये गये सम्मानित
कार्यक्रम में प्रयागराज से इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शुआट्स, प्रो राजेन्द्र स्टेट यूनिवर्सिटी यूनाइटेड यूनिवर्सिटी, कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज, आर्य कन्य डिग्री कॉलेज, शंभूनाथ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नॉलिजी, महिला सेवा सदन डिग्री कॉलेज और ईश्वर सरन डिग्री कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्रों ने भी भाग लिया। शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर और सरस्वती वंदना से हुई। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए यूआईएम के प्राचार्य प्रो केके मालवीय ने ज्ञान मंथन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला और सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन के पीछे का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एक मंच प्रदान करना था ताकि वे अपने प्रबंधन कौशल, नेतृत्व गुणों, योजना क्षमताओं, अभिनव दृष्टिकोण, रचनात्मक योग्यता और प्रतिस्पर्धी भावना का पता लगा सकें और बढ़ा सकें। यूआईपी के प्राचार्य डॉ। आलोक मुखर्जी ने कहा कि यह आयोजन निश्चित रूप से छात्रों को अपने कौशल और प्रतिभा को निखारने में मदद करेगा जो उनके करियर को नई ऊंचाईयां देने में सहायक होगा। यूसीईआर ऑडिटोरियम में आयोजित समापन समारोह में यूनाइटेड ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के वाइस चेयरमेन सतपाल गुलाटी और प्राचार्यों ने सभी विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।