प्रयागराज (ब्यूरो)। सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर संजय दत्ता रॉय ने कहा कि मीडिया का क्षेत्र लगातार विस्तार ले रहा है और विद्यार्थियों के लिए ढेर सारी सम्भावनाएं प्रस्तुत कर रहा है। इसलिए जरूरी है कि विद्यार्थी नई-नई तकनीकि सीखें और उनकी प्रस्तुति करें। प्रारम्भ में सेन्टर के कोर्स कोआर्डिनेटर डा धनंजय चोपड़ा ने सभी का स्वागत करते हुए सेन्टर की गतिविधियों की जानकारी दी। कार्यक्रम में पुरस्कृत हुयी शॉर्ट फिल्म, ऑडियो प्रोडक्शन, फोटोग्राफ्स तथा समूह गान की प्रस्तुति की गयी।
समाचार लेखन में उद्धव प्रथम
निदेशक ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। समाचार लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार उद्भव त्रिपाठी, द्वितीय पुरस्कार अक्षय प्रताप सिंह तथा तृतीय पुरस्कार अभिषेक भट्ट को प्रदान किया गया। ऑडियो प्रोडक्शन में प्रथम पुरस्कार सुवेश शुक्ला, द्वितीय पुरस्कार सतेन्द्र पटेल व तृतीय पुरस्कार साक्षी पाण्डेय को मिला। शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार राखी त्रिपाठी को मिला, जबकि द्वितीय व तृतीय पुरस्कार क्रमश: शशांक शुक्ला व अंकुल कुमार को मिला। समूह गान प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चेतांशी त्रिपाठी, वैषनवी शर्मा, विदुशी कक्कड़ और प्रकृति यादव की टीम को मिला। फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्रणय केसरवानी, निहाल द्विवेदी तथा कुनाल यादव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर सेन्टर के अध्यापक व स्टॉफ सदस्य एसके यादव, विद्या सागर मिश्र, सचिन मेहरोत्रा, अमित मौर्या, प्रियंका मिश्रा, डा ऋतु माथुर, प्रमोद शर्मा, उमेश यादव, जितेन्द्र सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।