प्रयागराज (ब्यूरो)। दूसरी तरफ छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में फीस वृद्धि के विरोध में गधा घुमाकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना था कि विश्वविद्यालय प्रशासन को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है। परिसर में आज छात्रों ने विश्वविद्यालय परिसर में घूम घूम कर विश्वविद्यालय बचाने के लिए भिक्षा मांगी। आमरण अनशन पर बैठने वालों में क्रांतिकारी सुधीर, अमित पांडेय, अनुराग यादव शामिल हैं तीनों का स्वास्थ्य धीरे धीरे बिगड़ रहा है। इस मौके पर छात्र नेता अजय यादव सम्राट, मनजीत पटेल, अभिषेक यादव, अमित द्विवेदी, हरेंद्र यादव, राहुल पटेल, सत्यम कुशवाहा, आदर्श भदौरिया, ज्ञान गौरव, अजय पाण्डेय बागी, प्रकाश कुंडा, वैभव सिंह, त्रर्यंबक नाथ आदि उपस्थित रहे।
गधा पकडऩे-छुड़ाने पर नूराकुश्ती
छात्र सुबह 11 बजे गधा खोजते हुए परेड ग्राउंड पहुंचे। वहां से गधे को लेकर पैदल ही दो बजे इवि पहुंचे। इसकी भनक लगते ही पुुलिस गधा छीनने के लिए पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए। लाइब्रेरी गेट पर पुलिस ने गधे को जब्त कर सामने के ग्राउंड पर छोड़ दिया। वहां छात्र गधे को फिर निकाल कर ले आए। केपीयूसी गेट पर अंदर से ताला बंद होने के कारण पुलिस गधे को छीन नहीं पाई। इसके बाद छात्रों ने गधे को लेकर छात्रसंघ भवन गेट की ओर दौड़ लगा दी। वहां पहुंचने पर पुलिस और छात्रों के बीच गधे को छीनने और छुड़ाने की कुश्ती शुरू हो गई। काफी देर तक गधे को लेकर ड्रामा चलता रहा, हालांकि बाद में पुलिस के जवानों ने छात्रों से गधा छीनकर कांजी हाऊस भिजवा दिया।