प्रयागराज ब्यूरो । इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ भवन पर छात्रसंघ बहाली, अवैध रूप से नियुक्त की गईं कुलपति को हटाने और पिछले साल की गयी फीस वृद्धि वापस लेने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों ने छात्र नेता अजय यादव सम्राट के नेतृत्व में मंगलवार को इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का पुतला फूंका। उनका कहना था कि तीन प्रोफेसरों पर संगीन आरोप लगा है। इनके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है। इसके बाद भी यूनिवर्सिटी प्रशासन उनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रहा है। छात्रों ने पुलिस प्रशासन से आग्रह किया है कि आरोपित प्रोफेसरों को तत्काल गिरफ्तार किया जाय।
बता दें कि विश्वविद्यालय विश्वविद्यालय के रिटायर्ड प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा श्रीवास्तव समेत तीन प्रोफेसरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी न होने के चलते कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किया जा चुका है। इसके बाद भी उनकी गिरफ्तारी न तो पुलिस ने की और न ही कोई एक्शन अपनी तरफ से यूनिवर्सिटी प्रशासन ने लिया है। इसी को लेकर छात्र नाराज हैं। छात्र नेता अजय सम्राट ने कहा यदि 24 घंटे के अंदर गिरफ्तारी नहीं होगी तो छात्र सड़कों पर प्रदर्शन करेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव का पुतला फूंकने वाले छात्रों का कहना है इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन तीनों प्रोफेसर आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रहा है। मनमोहन कृष्णा रिटायर होने के बावजूद अभी भी नीति आयोग चेयरपर्सन के सदस्य हैं। अभी तक उनके खिलाफ भी कोई कार्रवाई विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है। इस मौके हरेंद्र यादव, त्र्यंबक नाथ, राहुल सरोज, विकास यादव, राहुल पटेल, आकाश यादव, नवनीत यादव, आलोक त्रिपाठी, टनटन यादव, गौरव गोड, सुधीर क्रांतिकारी, प्रदीप यादव, गोलू पासवान, प्रियांशु यादव, अनुराग यादव, ज्ञान गौरव, मोहम्मद सलमान, केडी मौरिया अभिषेक यादव आदि लोग उपस्थित रहे।