प्रयागराज (ब्‍यूरो)। घायल को लेकर फौरन पुलिस के कुछ जवान हॉस्पिटल पहुंचे। शेष पुलिसकर्मी मौके पर छानबीन में जुट गए। तमंचे की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी रही। घायल छात्र की ओर से दी गई नामजद तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना ब्वायज हाईस्कूल के ठीक सामने पत्रिका मार्ग पर हुई।

बिशप जॉनशन के बताए जा रहे छात्र
पत्रिका मार्ग पर स्थित दुकानों पर करीब आधा दर्जन से अधिक छात्र चाय नाश्ता और सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे थे। इस इस बीच छात्र सौरभ निवासी नयापुरवा थाना शिवकुटी भी एक दुकान पर जा पहुंचा। बताते हैं कि उसे देखते ही पहले से मौजूद छात्र टेंशन में आ गये। सभी उस छात्र से बहस करने लगे। देखते ही देखते बात गाली गलौज तक जा पहुंची। गाली का उस छात्र ने विरोध किया तो ग्रुप में पहले से रहे छात्र हाथा-पाई और मारपीट शुरू कर दिए। अकेले छात्र सभी पर भारी पडऩे लगा तो हमला करने वाले पक्ष के एक छात्र ने कमर से तमंचा निकाल लिया। उसके हाथ में तमंचा देख वह अकेला छात्र सहम गया और भागने लगा। इस पर हमला करने वाले छात्र उस पर पथराव शुरू कर दिए। एक तरफ से कई तो दूसरे तरफ से वह अकेले पत्थर चलाने लगा। गनीमत यह रही कि दुकानों पर खड़े किसी ग्राहक या दुकानदार और आसपास रहने वालों को ईंट पत्थर नहीं लगे। अचानक सिर में पत्थर लगने से छात्र सौरभ खून से लथपथ हो गया। उसे खून से तर-बतर देख हमलावर सभी छात्र पूरी सड़क पर घूम-घूमकर दहशत फैलाने लगे। तब तक आ रही पुलिस को देख सभी भाग निकले। घायल छात्र की तरफ से दी गई तहरीर में कहा गया है कि नामजद हमलावरों द्वारा उसे तमंचे के बट से मारा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सभी बिशप जानसन के छात्र हैं। घटना के पीछे उनके बीच स्कूल में 15 दिसंबर 2021 को हुए विवाद को कारण बताया गया।

सभी एक ही स्कूल में हाईस्कूल के छात्र हैं। स्कूल में हुए विवाद के बाद आज वह पत्रिका रोड पर अकेले दिखा तो सभी उस पर हमला किए हैं। हमलावरों के पास तमंचा होने की बात सामने आई है। तमंचे के बट से छात्र पर हमला होना बताया गया है। इसकी जांच और तमंचे की तलाश की जा रही है।
वीरेंद्र यादव इंस्पेक्टर सिविल लाइंस